हम सभी की jindgi का एक ही उद्देश्य है , खुश रहना ज्यादा से ज्यादा खुश रहना , हम सभी अपने जीवन से अपने Friends हो या family सभी से यहीं उम्मीद रखते है वो हम ज्यादा से ज्यादा ख़ुशी दे , सोचते तो हम सभी ऐसा है पर ऐसा कभी होता नहीं और हम हमेशा यही शिकायत रखते है की सामने वाले को मेरी care नहीं है .
पर एक बात गांठ बांध लीजिये Life में जो भी होता है उस पर हमारा जोर नहीं है , और जो होता है अच्छे के लिए ही होता है , अगर आपसे एक मौका छीन लिया गया है तो मान लीजिये आपके लिए दूसरा उससे बेहतर मौका तैयार है .
इस आर्टिकल में हम आपसे संदीप महेश्वरी का एक विडियो शेयर कर रहे है . संदीप महेश्वरी का नाम आज किसी भी परिचय का मोहताज़ नहीं है , संदीप के सेमिनार को लाखो लोग देखने आते है , आइये उन्हीं से जाने ….
अगर आपको यह विडियो पसंद आये तो अपने मित्रों से शेयर जरुर कीजिये