हम हर काम organized तरिके से करते हैं । काम पूरा और समय पर करते है। फिर भी कामयाब नहीं हो पाते। इसकी वजह जानने से बेहतर है जानना क्या secret हैं कामयाब होने के। आज हम इसी बात पर विचार कर रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कामयाब लोगों के कुछ चुनिंदा work secrets जो उन्हें सब से आगे पहुंचाते हैं।
Secret 1 वे समय को अपने मुताबिक ढालते हैं :- . ज़यादातर लोग कामयाब होने के लिए समय के सदुपयोग पर ज़ोर देते हैं। लेकिन कामयाब लोग समय को 24 घंटों में नहीं बल्कि 1440 मिनट मान कर चलते हैं और इसी मुताबिक अपने काम को divide करते हैं। समय के मुताबिक काम करना और समय को अपने मुताबिक ढालना इनकी खूबी होती है। आपको भी कामयाब होने के लिए यही करना होगा। काम को घंटो में नहीं बल्कि मिनट में विभाजित करो और काम पूरा करने की कोशिश करो। अगर आप किसी काम को करने के लिए 1 घंटे का समय निश्चित करते हो और वह काम 40 मिनट में पूरा हो जाता है तो आप उस बचे हुए समय को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं करोगे इसी लिए अपने काम को मिनट में बांटे घंटो में नहीं।
Secret 2 वे एक समय में एक ही काम पर ध्यान देते हैं :- ज़्यादातर लोग office में एक ही समय पर 2 या 2 से अधिक काम करते हैं। “ register में entry करते हुए phone पर बात करते हैं। या एक काम समझाते हुए दूसरे काम की बात शुरू कर देते हैं”। लेकिन सफल लोग ऐसा कुछ नहीं करते वे एक समय पर केवल एक ही काम करते हैं और उसी काम को सबसे अधिक महत्व भी देते हैं। एक काम पूरा हो जाने के बाद ही वे दूसरा काम पकड़ते हैं और फिर उसे भी उतनी ही लगन के साथ करते हैं। हम जब तक एक काम को महत्त्व नहीं देते तब तक वह काम सही से पूरा नहीं हो सकता। और कामयाब होने के लिए यह बेहद ज़रूरी है।
Secret 3 वे to- do list नहीं बनाते :- शोध कर्ताओं ने पता लगाया है के to- do list में लिखे गए कार्यों में से केवल 41% कार्य ही कार्यान्वित हो पाते हैं। और यही कारण है के सफल लोगो सदा अपने काम को to – do list पर ना लिख कर उन्हे calendar पर लिखते हैं । जिस से वह काम नज़रों के सामने भी रहता है और आपको याद भी रहता है।
Secret 4 वे भविष्य में होने वाली गल्तियों का पता लगा कर उसे वर्त्तमान में ही सुधार लेते हैं। “हम बाजार से एक हफ़्ते के लिए ताज़ा सब्ज़ियाँ लाते हैं यह सोच कर के सेहतमंद ताज़ा सब्ज़ियाँ खाएंगे और यही पर हम भविष्य के लिए भी सब्ज़ी खरिद रहे होते हैं पर यह भूल कर के आज ली गई सब्ज़ी कल बसी हो जाएगी और हफ्ते भर में तो शायद खाने लायक भी ना बचें” । ऐसी ही गल्तियों को पकड़ के कामयाब लोग पहले ही इन्हें सही कर लेते हैं। हम जो भी काम करे उसे इतनी कुशलता से करें के भविष्य में भी उसमें कोई गलती की गुंजाइश ना रहे।
Secret 5 office का काम ज़रूरी है लेकिन परिवार भी उतना ही ज़रूरी है। कामयाबी इसी में है के आप अपना काम समय पर ख़त्म कर लें ताकि परिवार का समय परिवार के साथ ही बताया जा सके। कामयाब लोग अपने परिवार को भी उतना ही महत्व देते हैं जितना काम को और यही कारण है के वे पारिवारिक तौर पर और अपने काम में भी सफल रहते हैं।
Secret 6 वे notebook का इस्तेमाल करते हैं। कामयाब होने के लिए और हर काम को अच्छे से करने के लिए आपके दिमाग का स्वस्थ और free होना ज़रूरी है और इसी लिए सफल लोग हर बात को notebook पर लिख लेते हैं। यह उनके दिमाग को तो free रखती ही है साथ ही भविष्य के लिए एक लेख के तौर पर भी काम करती है। ऐसा करने से आप कोई भी काम भूलते नहीं हैं और साथ ही हर बात याद ऱाखने का दवाब भी नहीं रहता।
Secret 7 वे अपनी emails दिन में कुछ निर्धारित समय पर ही check करते हैं। आज के समय में हम सब social media को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं , अपने phone पर या computer पर हम हर वक़्त कुछ ना कुछ करते ही रहते हैं और यही वजह है हम समय का मूल्य भूल जाते हैं। इसी लिए वे लोग जो आगे बढ़ना चाहते हैं वे अपने mails को दिन में कुछ समय ही देते हैं।
Secret 8 वे meetings में नहीं जाते। meetings हमारा ज़्यादातर समय ले लेती है और एक ही समस्या का निवारण कर पाते हैं किसी भी meeting में। इसी समय अगर आप चाहे तो अपना बहुत सा काम पूरा कर सकते हैं। वैसे भी हर मीटिंग का conclusion सभी को बता दिया जाता है तो इसे ज़्यादा महत्व नहीं देना चाहिए।
Secret 9 वे ज़्यादातर बातों को इंकार करते हैं। एक हाँ का मतलब होता है संतुष्ठ हो जाना और कामयाब वही होता है जो अंत के आगे गुंजाइश देखता है इसी लिए ये लोग कभी किसी बात पर संतुष्ठ नहीं होते और हर बात को इंकार कर कुछ और , थोडा ज़्यादा demand करते रहते हैं।
Secret 10 वे 80/20 के formula का इस्तेमाल करते है। 80/20 formula के मुताबिक आप 20% मेहनत कर के 80% result पा सकते हैं। कौन सा काम 20% मेहनत के एवज़ में 80% मुनाफा दे सकता है यह केवल अनुभव से ही पता लगाया जा सकता है। और कामयाब होने के लिए अनुभवी होना ज़रूरी है।
Secret 11 वे दिन भर energetic रहते हैं । हम हर दिन के घंटे या मिनट को तो नहीं बढ़ा सकते पर अपनी energy को बढ़ा कर अपने काम को कुछ इस तरह कर सकते हैं के दिन खत्म होने पर आपको भी संतुष्टी रहे के अपने अपना काम पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ किया को कामयाब भी हुए।
कामयाब बनना केवल आपके अपने हाथों में है हम और हम जैसे दूसरे लोग आपको केवल सलाह दे सकते हैं। इसे मान कर आगे बढ़ना आपके अपने बस की बात है।