परफेक्ट selfie लेने की 7 ट्रिक्स : जाने डब्बू रतनानी से

Social Sites ने लोगों को Selfie obsessed बना दिया है | वैसे ये सब बढ़ती टेक्नोलॉजी का नतीजा है | पहले लोग कहीं घुमने जाते थे और आकर अपने दोस्तों को उस जगह की खूबसूरती और वहां की घटनाओं के बारे में बताते थे | अब ये काम फोटोज करते है और उसमें भी सेल्फी.

हम सभी परफेक्ट Selfie लेना चाहते है | और अगर आपको परफेक्ट सेल्फी लेने के कुछ नुस्खे जाने माने फोटोग्राफर “डब्बू रतनानी”  से मिले तो आपकी selfie परफेक्ट आयेगी ही |

जानते है परफेक्ट selfie click trick डब्बू रतनानी से |

  • सेल्फी लेने के लिए ऊपर का एंगल हमेशा परफेक्ट रिजल्ट देता है | इसलिए अपने कैमरे को थोडा ऊपर करे और के लें अपनी सेल्फी क्लिक |
  • अपनी तस्वीर में डबल चिन को कम करने के लिए और अपने jawline को शार्प शो करने के लिए अपनी गर्दन को आगे की और ले जाकर सेल्फी क्लिक करें | ऐसा करने से आपका selfie लुक और बेहतर आएगा |

\"selfie\"

Image Credit: whatsknowledge com/

  • अच्छी सेल्फी लेने के लिए अपने phone या कैमरे में टाइमर का प्रयोग करें | इससे आपका हाथ स्थिर रहेगा और आपको लेंस में देखकर अपने एक्सप्रेशन ठीक करने का टाइम भी मिल जायेगा |
  • अपने नये hair style या नये Sunglasses या फिर अपने pet के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करें |

\"\"

Image Source: poochselfie com

  • अपने एक्सप्रेशन को अलग अलग तरीके से व्यक्त करे | जैसे सेल्फी लेते समय आप फनी फेस बना सकते है या pout या स्माइल के साथ selfie ले सकते है |

\"\"

Image Credit: mamiverse com/

  • अपनी सेल्फी लेने से पहले ये देख लें की लाइट सबसे flattering किस तरफ से लेग रही है | आमतौर पर सॉफ्ट लाइट selfies के लिए अच्छी रहती है |
  • अंत में, सेल्फी खुद को प्यार करने की तरह है ! खुद से प्यार करो। और ये प्यार आंखों में पता चलता है |

डब्बू रतनानी के इन 7 टिप्स की सहायता से आप भी लें परफेक्ट selfie और सोशल साइट्स पर शेयर करके पायें ढेरों लाइक्स और कमेंट्स |

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *