अपने बचपन से लेकर आज तक हम लोग स्टोरीज की और हमेशा आकर्षित रहे है | आप सोंचेगे बचपन तक तो ठीक है लेकिन अब जॉब में , ओफीस में और बड़ा व mature होने का बाद आप कहाँ स्टोरीज में interest रखते है | अरे, आपके ऑफिस में होने वाली bitching , किसने किस से क्या कहा ??? ये भी तो स्टोरीज ही है | हो सकता है आप मेरी इस बात से सहमत न हो लेकिन इस बात से सहमत जरुर होंगे कि जॉब पाने में कामयाब वो ही व्यक्ति होता है जो लोगों को अपनी बातों से अपनी और attract कर लें | आपके पास knowledge होना एक बात है और सबको अपनी knowledge के प्रदशर्न से इम्प्रेस करना दुसरी बात है | Storytelling एक ऐसी हे आर्ट है जिसमे अगर आपको दक्षता हासिल हो गयी तो आपके लिए दूसरों को अपनी और आकर्षित करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी | जानते है कैसे storytelling की कला आपको दूसरों से भिन्न व attractive बना सकती है व आप इस कला का प्रयोग कहाँ कर सकते है |
- आप कोई प्रेजेंटेशन दे रहे है , उस प्रेजेंटेशन के विषय से जुड़ा आपका या आपके किसी जानकार का कोई अनुभव आप अगर कहानी के तरह बताते है तो आपके listeners आपके प्रेजेंटेशन में और अधिक इन्वोल्व होंगे |
- अगर आप HR department में है और न्यू employees को इंडक्शन देना आपकी रेस्पोंसिबिलिटी है तो अपनी कंपनी से जुडी कामयाबी को एक कहानी के रूप में new joinees को सुनाये , वो आपके कम्पनी में अपना बेस्ट देने के लिए मेंटली prepare हो जायेंगे |
- storytelling आपकी सेल्स टीम को भी motivate कर सकती है , अपने प्रोडक्ट की स्पेशल बातें बताने के साथ अपने प्रोडक्ट से जुडा कोई sucessful experience अपनी सेल्स टीम के साथ शेयर करें और उनसे बोंले ऐसे हे कुछ experience वो existing कस्टमर्स से लें और अप्प्रोचिंग कस्टमर्स को उनके विषय में बताएं |
एक अच्छे स्टोरी लोगों को सुनना एक कला है , जिसकी सहायता से आप अपने कस्टमर्स या employees को engage रख सकते है | स्टीव जॉब्स को इस कला में दक्षता हासिल थी उनके employees उनसे प्रभावित होकर इस बात पर विश्वास करने लगे थे कि वो लोग केवल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस नहीं बनाते बल्कि वो लोगों का जीवन सुधार रहे है , यदि आपके employees में ऐसी भावना है तो वो कुछ भी कर केन अपना बेस्ट हे देंगे | And of the day we all are Human और अपने लोगों के लिए अच्छा करने से बेहतर कोई भावना नहीं है | ऐसी ही दक्षता हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पास है , वो अपने अनुभव व देश के प्रति अपनी भावनाए इस प्रकार व्यक्त करते है कि हर कोई उनका कायल हो जाता है | अब तो आप इस कला की महत्ता के विषय में समझ ही गए होंगे | आप चाहें तो अपने अनुभवों की सहायता से से इस कला में पारंगत हो नहीं तो आप short स्टोरी बुक्स की हेल्प भी ले सकते है |
इस विषय में मेरी पसंदीदा किताब “Make your Idea matter : Stand out with a better story “ by Bernadetta Jiwa है |