योग गुरु Baba Ramdev और आचार्य बाल कृष्ण का पंतजलि फिर से चर्चा में है. लेकिन अपने प्रोडक्ट्स के कारण नहीं बल्कि अपने प्रोडक्ट्स से हुए मुनाफे से | योग गुरु Baba Ramdev ने 2008 में पंतजलि के नाम से हर्बल व आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाने शुरू किये और वर्तमान में पंतजलि का वार्षिक टर्न ओवर 150% तक पहुँच गया है और आने वाले कुछ वर्षों में पंतजलि की ग्रोथ के 200% तक होने की पूरी सम्भावना है |
इतना ही नहीं पंतजलि के CEO आचार्य बालकृष्ण का नाम officially भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुका है | HURUN INDIA की 2016 की लिस्ट के अनुसार आचार्य बालकृष्ण की कुल संपत्ति का मूल्य 25,600 करोड़ है | आचार्य बालकृष्ण ट्रेडिशनल भारतीय कपडे पहनते है लेकिन iphone का use करते है | पंतजलि की सफलता के पीछे आचार्य बालकृष्ण की बड़ी भूमिका है |
योग गुरु Baba Ramdev व आचार्य बालकृष्ण दोनों ने ही किसी बिज़नस स्कूल से डिग्री नहीं हासिल की लेकिन इनका बिज़नस वेंचर बहुत से अस्पिरिंग बिज़नस मेन को सफल बिज़नस करने के तरीके सीखा सकता है | पंतजलि की सफलता से आप भी सीख सकते है बिज़नस को सफल करने के ये 8 मंत्र |
- पंतजलि की सफलता से ये बात और अधिक स्पष्ट हो जाते है की सफलता के लिए short cuts नहीं होते | बिना किसी बड़े नाम के पंतजलि के प्रोडक्ट्स सिर्फ अपनी शुद्धता के कारण ग्राहकों को पसंद आ रहे है | भले ही पंतजलि मार्किट में 2008 से आ रहा हो लेकिन इस पर मेहनत उससे पहले से चल रही थे और आज भी जब पंतजलि जाना माना नाम बन चुका है पंतजलि की शुद्धता के मानक उतने ही कठोर है जितने पहले थे |
- बाबा रामदेव को इतनी सफलता मिलने का एक मुख्य कारण ये भी है कि उन्होंने उस चीज का बिज़नस किया जिसकी उन्हें पूरे जानकारी थी और वो है आयुर्वेद | इतने सालों तक योग की शिक्षा देकर वे पहले से ही आम लोगों के बीच में अपने योग व आयुर्वेद की knowledge को दिख चुके थे और लोगो में बीच लोकप्रिय हो चुके थे |
- योग गुरु ने अपने साथ काम करने के लिए सबसे योग्य लोगों की चुना जिनमे एक नाम आचार्य बालकृष्ण का आता है जिन्हें जडी बुटीयों की अच्छी knowledge है जैसा की हमने ऊपर बताया पंतजलि की सफलता में आचार्य बालकृष्ण का भी योगदान रहा | इतना ही नहीं पंतजलि में नये लोगो को job में रखने के लिए भी कड़े मापदंड है जिसका उदारहण आप नीचे देख सकते है |
Image Source
- बाबा रामदेव को मार्किट की समझ बड़े उद्योगपतियों से अधिक है | पंतजलि के प्रोडक्ट्स के साथ स्वदेशी शब्द जोडकर बाबा ने इन्हें हर भारतीय के और करीब कर दिया | इतना ही नहीं पंतजलि के अधिकतर विज्ञापन हिंदी में ही आते है | योग गुरु ने उस भाषा को चुना जिसे अधिक से अधिक लोग बोलते है |
- जितनी भी बड़ी कम्पनीज है वो अच्छे खासी रकम अपने विज्ञापनों पर खर्च करती है जबकि पंतजलि अपने विज्ञापनों पर सबसे कम खर्चा करता है | बाबा रामदेव की अपनी छवि लोगों के बीच नें बहुत अच्छी और विश्वास करने योग्य व्यक्ति की बनी हुई है इसलिए बाबा अपनी इसी छवि का फायदा अपनी प्रोडक्ट्स का विज्ञापन करने में करते है |
Image Source
- योग गुरु कभी अपनी योग कक्षा में या ट्विटर व् फेसबुक की सहायता से अपने customers के साथ सीधा संवाद करते है | इससे Customers का डायरेक्ट company से जुड़ाव रहता है ये बात बाबा बहुत अच्छी तरह से जानते है |
- बाबा रामदेव किसी भी अवसर को छोड़ते नहीं है जैसे मैगी में जब MSG की अधिक मात्रा होने की बात सामने आये तो तुरंत ही पंतजलि ने अपने नूडल्स मार्केट में निकाल दिए | दुसरी कम्पनीज को विदेशी ठहराकर पंतजलि की chocolates, Power vita जैसे कई प्रोडक्ट्स पंतजलि ने बाज़ार में उतारे हुए है |
Image Source
- सबसे मुख्य बात जिसके कारण पंतजलि को इतनी सफलता मिली वो है अच्छे प्रोडक्ट्स का कम दाम पर मिलना |
पंतजलि के प्रोडक्ट्स सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब चल रहे है | पहली नज़र में देखे तो पंतजलि के सफल होने में बाबा रामदेव की छवि का हाथ दिखेगा लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की कस्टमर सिर्फ किसी के कहने भर से सिर्फ एक बार सामान ले सकता है किसी चीज़ को अपनी रोज़ के जीवन में अपनाने के लिए केवल उसका शुद्ध होना जरूरी है |