कैसे एक कॉलेज ड्राप आउट बना 300 करोड़ की कंपनी का मालिक

पढाई की importance हम लोगों को बचपन से बता दी जाते है | हम ये समझना शुरू कर देते है कि अगर हमें अच्छी पढाई नहीं की तो हमारी सफलता अनिश्चित है | लेकिन वो कहेते है ना कुछ लोग exceptional  होते है | इन्ही exceptional लोगों में से एक है डेविड जेलाइक, जो कि 300 करोड़ की कंपनी के मालिक है |

डेविड जेलाइक के विषय में रोचक बात ये है कि यें एक कॉलेज ड्राप आउट है | डेविड जेलाइक मूल रूप से इस्राइल से है | जब डेविड जेलाइक 4 साल के थे तब इनके माता पिता इन्हें लेकर अमेरिका में बस गये | यहीं डेविड जेलाइक ने अपनी पढाई शुरू की और 14 साल की उम्र में अमेरिका की ओबर्न यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया, लेकिन पढाई में अधिक रूचि न होने के कारण इन्होने पढाई बीच में ही छोड़ दी और छोटे मोटी नौकरी करने लगे |

डेविड के दिमाग में एक आईडिया आया जिसे उन्होंने एक कंपनी के रूप में साकार किया | डेविड ने Green Sky LLC के नाम से कंपनी शुरू की | ये कंपनी ऐसे लोगों को जिन्हें लोन की जरूरत होती है लोन देने वाली कंपनी से मिलाती है | इस कंपनी की USP ये है कि ये अपने कस्टमर्स से 12 महीने तक कोई ब्याज नहीं लेती | यहीं कारण है कि इस कंपनी के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ रहे है |

लोन लेने के लिए ग्राहकों को इस कंपनी के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपको लोन चाहिए तो अपने लाइसेंस के पीछे बार कोड को स्कैन करके कंपनी को मेल करना होता है। इसके बाद आपका लोन प्री अप्रूव नहीं बल्कि अप्रूव हो जाएगा। कंपनी अधिकतर छोटे लोन देती है जैसे मकान की रिपेयरिंग या कम खर्च वाली शोपिंग के लिए | ये लोन कंपनी कस्टमर की assest का evalutation करके करती है और उसी के अनुसार लोन प्रोवाइडर्स को कस्टमर्स के नाम suggest करती है |

एक यूनिक आईडिया से शुरू हुई ये कंपनी अमेरिका की सबसे तेजी से उभरती हुई कंपनियों में से एक है | इससे पहले भी डेविड ने 1996 में एक कंपनी शुरू की थी जिसमे वो कंप्यूटर अस्सेम्ब्लिंग का काम करते थे लेकिन उस कंपनी से मनचाहा आउटपुट न आने के कारण डेविड ने वो कंपनी सिर्फ कुछ लाख में बेच दी | अपना पहला बिज़नस वेंचर शुरू करने के समय डेविड मात्र 22 साल के थे |

\"\"

Image Source

Green Sky ने पिछले साल 200 करोड़ डॉलर (13,400 करोड़ रुपए) के लोन बांट चुकी है। इस साल के अंत तक कंपनी की कुल लोन ग्रोथ 400 करोड़ डॉलर (26,800 करोड़ रुपए) पहुंच जाएगा। कंपनी की 2020 तक 2000 करोड़ डॉलर (1.34 लाख करोड़ रुपए) के लोन देने की योजना है।

ऐसा नहीं है कि ये सफल लोग आपसे, हमसे अलग है | आपके दिमाग में भी बहुत बार ideas आते होंगे लेकिन अधिकतर हम उन्हें ignore कर देते है | अगली बार अगर कोई न्य आईडिया आपके दिमाग में आयें तो उसे कहीं नोट केर लें | क्या पता ये आईडिया ही आपकी जिन्दगी ऐसे बदल दे जैसे कि एक आईडिया डेविड के लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुआ |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *