Inshorts :कैसे एक साधारण फेसबुक पेज बन गया 600 करोड़ की कंपनी ? सुन कर हैरत होती है ना ? पर ये सच्ची कहानी है।
आज आप को बताएगें इस कहानी के बारे में। और देंगे जानकारी इस 600 करोड़ की कंपनी के बारे में।
आज कल की फ़ास्ट दुनिया में लोगों के पास 1 -1 पेज की न्यूज़ पढ़ने का वक़्त नहीं होता है। लेकिन देश और दुनिया की हर ताज़ा खबर को जान लेना भी आजकल के दौर में ज़रूरी है। इसी सोच को समझते हुए IIT Delhi के कुछ ड्रॉपर्स ने फेसबुक का एक पेज बनाया Inshorts के नाम से। ये पेज गरंटी देता है 60 शब्दों में पूरी खबर बताने की । छोटी या बड़ी खबर कोई भी हो आप को मिलेगे 60 शब्दों में। यही आईडिया बन गया 600 करोड़ की कंपनी की स्थापना का आधार।
कोई भी कंपनी स्थापित करने के लिए बहुत महीनो की मेहनत और प्लानिंग के ज़रूरत होती है लेकिन यह 3 दिन में स्टार्ट होने वाले सोच थी।
काम ज़्यादा मुश्किल नहीं था , ये लोग खबर को छोटा नहीं करने वाले थे बल्कि खबर को लिमिटेड करने वाले थे। Inshorts IIT के 3 छात्रों का start किया हुआ फेसबुक पेज था।
IIT के एक पुराने पास्सॉट जिनका नाम सचिन बंसल था ने इन 3 छात्रों के साथ मिल कर Inshorts को इस मक़्क़ाम तक पहुँचाया । Inshorts App को आज 3 million बार download किया जा चुका है। साल 2014 में Inshorts App को IAMAI (Internet And Mobile Association of India) के द्वारा ‘Best Innovative Mobile App of the year’ का award दिया गया है।
Inshorts के संस्थापक हैं Azhar Iqubal, Anunay Arunav और Deepit Purkayastha.
बहुत पुरानी कहावत है जहाँ चाह वहां राह इन तीनों ने इस कहावत को एक बार फिर से सही साबित कर दिया और आज कल की जवान पीढ़ी के लिए एक inspiration बन गए।