हर सफलता के पीछे एक संघर्ष की कहानी होती है , जो हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती है जो अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए जूझ रहा होता है , ऐसी कहानिया आपसे साँझा करने का हमारा उद्देश्य है कि हो सकता है इनमे से कोई कहानी आपके जीवन को छू जाये और शायद आपकी वो तलाश पूरी हो जाये जिसके लिए आप संघर्ष कर रहे हो . इसी श्रृंखला में आज हम आपके साथ भारत ही नहीं दुनिया के जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा के जीवन की कहानी साँझा कर रहे है .
कपिल शर्मा आज एक ऐसा नाम है जिससे देश और दुनिया का हर बच्चा जानता है , आज कपिल शर्मा कामयाबी की ऊँचाइयों को छू रहे है पर कपिल शर्मा के जीवन के सफ़र इतना आसन नहीं था , वो एक साधारण परिवार में जन्मे , और उनकी परवरिश भी एक साधारण माहोल में हुई , आखिर कौनसी वो घटना थी जिसने कपिल शर्मा के जीवन को बदल दिया , किस किस प्रकार के संघर्ष का उन्हें साइ सामना करना पड़ा , देखिये उनकी बायोग्राफी में