कैसे हुई Whatsapp की शुरुआत, पढ़िए Whatsapp market leader बनने की पूरी कहानी

आज के busy time में जब हमारे पास खुद के लिए भी वक़्त कम हो तो दोस्तों को कैसे वक़्त दें ??? ये सोच हम सब की हुआ करती थी-एक application के launch होने से पहले तक ।
पर आज हम सब इसके आदि हो गए हैं और ये application है \”Whatsapp\”. पर कैसे और कहाँ से आया ये app ?? आज हम आपको इसी app और उसके creaters के बारे में बता रहे हैं।

 

 

Whatsapp को बनाने और launch करने वाले लोगों के नाम हैं :- Jan Koum , Brian Acton और Alex Fishman (इनका भी योगदान रहा)

\"Jan

शुरूवात करते हैं कहानी के मुख़्य पात्र Jan Koum से। Jan कोई अमीर या middle class परिवार से तालुख रखने वाला बालक नहीं था, Koum एक गरीब परिवार से था, koum की माँ घर सम्भालती थी और पिता एक construction manager थे जो hospitals और school की इमारतें बनाया करते थे।

16 साल की उम्र में koum को अपने साथ ले कर koum की माँ  Mountain View नामक स्थान पर आ गई पर इसके पिता नहीं आए। यहाँ koum की माँ ने बच्चे संभालने का काम किया औरkoum अपनी माँ की मदद करने के लिए एक करयने की दूकान पर सफाई का काम करने लगा।

18 की आयु तक पहुंचते हुए koum ने इस्तेमाल कर बेचीं हुई  किताबों की दूकान से किताबें खरीद कर और उनको पढ़ कर computer networking सीख ली। इसके बाद उसने San Jose State university में दाखिला लिया। 6 महीने के बाद ही उसने Yahoo में interview दिया और उसे वहां Infrastructure Engineer की जॉब मिल गई। 2 महीने के बाद koum ने Yahoo में काम करते हुए अपनी पढ़ाई छोड़ दी।

इसी दौरान koum की मुलाकात Acton से हुई जो तब Ernst & Young के लिए security tester के तौर पर काम कर रहा था और उसे Yahoo के advertising system को test करने का काम मिला था।

अगले 9 सालों तक इन दोनों ने Yahoo में काम किया और सितम्बर 2007 में एक साथ Yahoo छोड़ दिया। इसके बाद दोनों ने एक साल तक कुछ काम नहीं किया फिर दोनों ने Facbook के लिए interview दिया पर select नहीं हो पाए।

अपनी बची हुई कमाई पे जीते हुआ एक दिन koum अपने एक मित्र Alex Fishman के घर गया जो  प्राय अपने Russian मित्रों को pizza खिलाने और movie दिखाने के लिए आमन्त्रित करता था। Alex के kitchen में खड़े होकर बाते करते हुए Alex ने koum को अपनी contact list दिखाई जिसमें बहुत से लोगों को वो invite नहीं कर पा रहा था। इसी दौरान koum को ऐसे contact list का idea आया जिसमें number के सामने लोगों का status भी हो जैसे \”मैं gym में हूँ \”, \” घर पर नहीं हूँ \”, \”फ़ोन की battery खत्म हो गई है \” उसने इसी वक़्त ऐसा application बनाने के लिए iphone developer की खोज करना शुरू किया और Alex ने Igar Solomennikov नाम के developer के बारे में बताया जो रूस में developer था।

Koum ने उसी समय इस application का नाम भी final कर लिया \”Whatsapp \” क्यों की ये सुनने में \”whats -Up \” जैसा लगता था और 24 february 2009 अपने जन्मदिन पर california में whatsapp Inc. की शुरूवात कर दी।

इस project पर काम करते हुए koum को जब बेहद निराशा होने लगी तब Acton ने koum को ये project न छोड़ने के लिए प्रेरीत किया उसने yahoo के पुराने सहकर्मियों से मदद ले कर 250.000 dollars की राशि जमा की और whatsapp का co-founder बनने का हक़ भी पा लिया।

पहले यह app iphone के लिए बनाया गया जिसकी testing Alex के फ़ोन पर की गई काफी समय तक beta पर इस app को चलाने और test करने के बाद नवंबर 2009 में इस app को launch किया गया। Launch होने के एक महिने में लगभग 250 million लोगो ने इस app को download किया।

इसके पीछे कोई advertisment stratigy नहीं थी Yahoo में काम करते हुए दोनों Koum और Acton ने एक बात समझी थी के app इस्तेमाल करते हुए विज्ञापन का आना और दूसरे apps का खुलना लोगों को पसंद नहीं आता इसीलिए उन्होंने whatsapp में इस तरह का कोई विज्ञापन इस्तेमाल नहीं किया।

और शायद यही वजह है की  whatsapp को इतनी कामयाबी मिली। feburary 2014 में Facebook ने whatsapp को $19 million में खरीदा। आज भी whatsapp में developments चल रही हैं 2015 में इसमें calling का feature भी add किया गया है।

एक सोच ने एक ऐसी application को जन्म दिया जिसने इसके founder को अमीर बना दिया और लोगों को अपनों के करीब होने के एहसास से जोड़ दिया।

आज दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाले हर android phone, smart phone, windows phone और blackberry में आपको यह app मिल जाएगा। आज whatsaap दुनिया को रिश्तों में जोड़ने का काम कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *