Reliance Jio के 1 सितम्बर को हुए official लांच से जहाँ कस्टमर्स बहुत ख़ुश और उत्साहित है वहीँ उसके साथ के दुसरी टेलिकॉम कम्पनीज की रातो की नींद उडी हुई है | Reliance Jio को लांच करते समय मुकेश अम्बानी की स्पीच के दौरान ही एयरटेल भारती व आईडिया जैसी दुसरी कम्पनीज के शेयरों के भाव नीचे गिरने शुरू हो गया थे और ये गिरावट शुक्रवार को भी देखने को मिली | Reliance ने अफोर्डेबल rate पर इन्टरनेट की सुविधा देने का वादा करके व call व SMS को free रखने की घोषणा करके टेलिकॉम इंडस्ट्री में तहलका ही मचा दिया | सबसे अच्छी बात कस्टमर्स के लिए यह है कि Jio की 4G services 31 दिसम्बर तक free रहेंगी | आपने भी बहुतो की तरह Jioसिम लेने का मन बना लिया होगा लेकिन उससे पहले जाने ये 5 बातें |
- Jio सिम 4G services दे रहा है ये तो हम आपको बता ही चुके है लेकिन अगर आपके पास 3G फ़ोन है तो ये सिम उसमे काम नहीं करेगा और न ही ये फीचर फोन में काम करेगा | Jio services का लाभ उठाने के लिए आपके आप लेटेस्ट 4G technology वाला फ़ोन होना जरूरी है |
- अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे मेट्रो सिटी में रहते है तो जिओं सिम लेने के लिए आपको Jio स्टोर पर जाकर अपना आधार कार्ड दिखाना होगा और आपका Jio सिम आसानी से activate हो जायेगा | देश के दुसरे शहरो में ये सुविधा पहुचने में अभी 2-3 हफ्ते और लग सकते है |
- अगर आप स्टूडेंट है तो अपने valid कॉलेज id कार्ड के साथ Jio स्टोर जाएँ | वैसे तो Reliance 31 दिसम्बर तक free services दे ही रहा है और उसके बाद सभी को 50 रुपये प्रति 1 GB डाटा के चार्जेज देने होंगे लेकिन क्यूंकि आप स्टूडेंट है इसलिए आपको सिर्फ 25 रूपये प्रति GB खर्च करना होगा |
- Jio सिम के द्वारा call करने के लिए Reliance VoLTE नेटवर्क का इस्तमाल कर रही है | ये technology भारत के लिए नयी है | इसमें call करने के लिए इटरनेट का use होता है | अगर आप Jio से Jio के नेटवर्क पर call करना चाहते है तब तो ठीक है लेकिन अगर आप Jio से एयरटेल या आईडिया जैसे अन्य नेटवर्क पर बात करना चाहते है तो आपको Jio join नाम की एप्लीकेशन चाहिए होगी | वैसे ये एप्लीकेशन आपके सिम में Pre installed आयेगी | इस बात को भी जान लें कि भारत में फिलहाल के टेलिकॉम infrastructure को देखते हुए हो सकता आपकी काल भी ड्राप हो |
- Ji oसिम free ही इसके लिए आपको कुछ खर्च नहीं करना है | Jioसिम आपको 5 सितम्बर से मिलने शुरू हो जायेंगे और 31 दिसम्बर तक Jio की सारी services का आप free में लाभ उठा सकते है |