सफल व्यक्तिओं से जाने समय बचाने के ये उपाय

समय आपकी एक मुल्यवान सम्पति है, पैसे ,एक बार खर्च होने के बाद ये कभी वापस नहीं मिलता | अगर आप हमेशा व्यस्त होने के बावजूद भी अपना काम समय पैर पूरा नहीं कर पा रहे है तो आपको स्वयं का विशलेषण करने की जरुरत है | हमें से अधिकतर जॉब सिर्फ इसलिए ही करते है कि उन्हें अपनी व अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसों कि आवश्यकता होते है ना कि इसलिए कि उन्हें अपनी जॉब से प्यार होता है | यह वास्तव में दुखद है कि हम अपनी सारी जिंदगी एक ऐसे काम में निकाल देते है जो हमें पसंद नहीं और अपनी पसंद के काम सिर्फ इसलिए नहीं कर पाते क्यूंकि हमें समय नहीं मिलता |

हम अपने जीवन में सफल बनाना चाहते है लकिन हमें पता भे नहीं चलता और हम अपने बहुमूल्य समय का सदुपयोग करने कि जगह दुरूपयोग करने लगते है और एक सफल व्यक्ति बननें का प्रथम नियम है समय का सही उपयोग | चलिए जानते है कि किस प्रकार सफल व्यक्ति अपने समय का दुरुपयोग होने से बचाते है |

  1. अपने दिन का प्लान बनाएं :- अपने दिन की शुरुआत पूरे दिन का प्लान बनाने से करें , अपने कार्यों को प्रथमिकता के अनुसार विभक्त करें और सिर्फ इस प्लान के हिसाब से ही कार्य संचालित करें | सफल व्यक्ति सदेव अपने कार्यों कि preplanning करके रखते है , इससे आप लास्ट मोमेंट कि हडबडी से बचते है और आपको पहले से ही पता होता है कि आपका दिन किस प्रकार गुजरने वाला है | कभी भी अपने प्राथमिक कार्यों में  2 या 3 कार्यों  से ज्यादा न जगह ना दें, अपने दिन  सबसे जरूरी कार्यों की एक लम्बी लिस्ट अच्छी शुरुआत नहीं होगी |
  2. अपनी गलतियों को न दोहराएँ :- इस दुनिया में कोई भी परफेक्ट नहीं होता , गलती हम सभी करते है लकिन सफल वो ही बनता जो इन गलतियों से सीखता है और उन्हें कभी नहीं दोहराता | इससे सफलता प्राप्ति में लगने वाला आपका समय भी बचेगा |उदाहरण के रूप में फिल्म स्टार आमिर खान Mr. Perfectionist  कहें जाते है, लेकिन अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने ने भे काफी गलतियाँ कि और अनेक फ्लॉप फ़िल्में दी, मगर उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा और आज इस मुकाम पर पहुचें |
  3. नकारात्मक व्यक्तिओं से दुरी बनाकर रखें :- हमने बचपन में सेव की कहानी सुनी ही होगी कि किस प्रकार एक ख़राब सेव बाकी अच्छे सेवों को भी ख़राब कर देता है, उसी प्रकार एक नेगेटिव सोच वाला व्यक्ति आपकी सफलता को आपसे बहुत दूर ले जा सकता है | हमेशा ऐसे लोगों के आस पास रहे जो आपको पॉजिटिव energy देते हो धीरें धीरें आप खुद में आये बदलाव को महसूस करेंगे और ये तो हम सब जानते है कि सफल व्यक्ति का पॉजिटिव सोच रखना कितना जरूरी है |
  4. भावुक होने से बचें : अगर वास्तिवकता में आप के सफल जीवन जीना चाहतें है तो अपनी भावनाओं पैर काबू रखना बहुत जरूरी है | हो सकता कि आपके सफलता किसी के रोष का कारण बने और वो आपको नीचा दिखाने की  कोशिश  करें , लकिन यह आपको तय करना है कि आप किसी भे सवाल का किस समय व किस प्रकार से दें |
  5. social media से बचें :- social media का अधिक उसे आपको उसका आदी बना देता है, आपको पता भे नहीं चलता और आपके दिन का अधिकतर समय फेसबुक और ट्विटर पैर चला जाता है , इसी टाइम किलिंग टूल में instragrm का नाम भे जुड़ गया है | लकिन आप बोलेगें social रहना भी जरूरी है, तो क्यूँ ना अपने लिए टाइम लिमिट सेट कर लें उसके बाण एक और सेकंड ज्यादा नहीं ऐसा खुद से प्रॉमिस करें |
  6. स्वयं को प्राथमिकता दें :- काम के दबाव में या अपनी प्राथमिकताओं को पूरा करने में अक्सर हम खुद को भूल जाते है | लकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति दिन का कुछ समय अपने लिए भी अपनी रूचि का कार्य करने के लिए निकलता है | जैसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अपने दिन की शुरुआत मैडिटेशन और योग से करते है | स्वयं को दिया गया समय आपको उर्जावान और पॉजिटिव बनाए रखेगा |

इन सबके अतिरिक्तसफल व्यक्तिओं की एक और युक्ति है जो आपके समय को नष्ट होने से बचाएगी और वो है कि आप किसी भी ऐसी परिस्थिती को लेकर चिंतित ना हो जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते और साथ हे दूसरों के द्वारा किये गये कार्यों पैर ध्यान न दें | किसी से प्रेरणा लेना बहुत अच्छा है लकिन खुद को दूसरे सफल व्यक्तिओं से compare करना आपको हतोत्साहित कर सकता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *