अच्छी सैलरी और अच्छी पोजीशन हर व्यक्ति के करियर का सपना होती है , काम करने वाले हर व्यक्ति की यही चाहत होती है, कि उसे प्रमोशन मिले, टाइम पर सैलरी बढ़े, लेकिन ऐसा होना इतना आसान नहीं है ।आप पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, फिर भी आपको वो रिजल्ट नहीं मिलते जो आपको चाहिए , आइये जानते है पांच ऐसे टिप्स जिन्हे अपनाकर आपकी प्रमोशन और सैलरी ग्रोथ पाने की राह आसान हो सकती है।
1. अपनी मार्केटिंग खुद करें (Do your marketing ):
आप मेहनत से अपना काम करते है तो ये जरुरी नहीं की आपको वो परिणाम मिलें जो आप चाहते हो। आपका अच्छा काम तब तक आपको सही रिवॉर्ड नहीं दिलवा सकता जबतक वो लोगो की नजरों में न आये। आपका काम आपके बॉस की नजरों में आना चाहिए। और अपनी सफलता या उपलब्धियों को अपने साथियों से शेयर जरूर करें। चाहे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट में भी अपडेट कर सकते है।
2.अपना लक्ष्य सुनिश्चित करें (Set your goal) :
कामयाब करियर या कामयाब जिंदगी के लिए लक्ष्य होना बहुत जरुरी होता है , इसी प्रकार आपको वार्षिक लक्ष्य भी सुनिश्चित करने चाहिए जिससे , आपको आपकी मंज़िल स्पष्ट हो सके। आपको पता होना चाहिए की प्रमोशन या अच्छे इन्क्रीमेंट के लिए इस वर्ष आपको क्या क्या काम करना है।
3.अपने बॉस से बेहतर रिश्ते बनायें (make better relations with your boss):
आपकी सफलता में आपके बॉस का बहुत योगदान होता है। बॉस ही वह व्यक्ति है जो आपके काम को देखता परखता है। आपको अपने बॉस से बेहतर दोस्ताना समबन्ध बनाने चाहिए। आपको वार्षिक लक्ष्य जितना जरुरी हो अपने बॉस को बताने चाहिए। आपको अपने बॉस को यह विश्वाश दिलाना होगा की आप बड़ी जिम्मेदारियां उठा सकते है।
4. खुद को अपडेट रखे :
बदलते तकनीकी युग में जहाँ रोज़ नए नए बदलाव आते जा रहे है , वही हर कंपनी भी अपनी तकनीक को अपग्रेड करने में लगी है तो आपको चाहिए की आप बड़े खुले दिल से नयी तकनीको को सीखे , बिज़नेस में कुछ भी नया आये तो उसकी खबर रखनी चाहिए , इससे आपको अपडेट माना जायेगा।
अपने व्यवहार से लोगो को अपना कायल बनाये (make people your fan with your behaviour ):
हमारा व्यवहार हमारी असल पहचान बनता है , इसलिए हमे अपने वर्कप्लेस पर बड़े सधे हुए तरीके का व्यवहार रखना चाहिए। सिर्फ अपने ही नहीं बल्कि डिपार्टमेंट्स के लोगो से भी अच्छे सम्बन्ध बनाये , उनकी आगे बढ़ कर मदद करें , बड़ा साधारण सा सिद्धांत है \”अच्छा करो अच्छा होगा \” आप अपनी पहचान ऐसे व्यक्ति के रूप में बनाये जिससे लोग आपको सिंगल कांटेक्ट पॉइंट(Single contact point) के रूप में जानें।
आशा है ये टिप्स आपको पसंद आये होंगे , आप इन बातों को अपना कर अपनी प्रमोशन या सैलरी हाईक की मंज़िल पा सकते है।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें। अपने मित्रो से यह पोस्ट शेयर जरूर कीजिये