अगर आपके पास कुछ खाली समय है और आप अपना समय किसी ऐसे कार्य में निवेश करना चाहते है जिससे आपको earning भी हो जाये तो हमारे पास आपके लिए कुछ सुझाव है | इनमें आपको समय के अलावा कुछ और निवेश नहीं करना |
- Freelancing :- अगर आपके पास किसी technical कार्य का अनुभव है और किसी कारणवश फिलहाल जॉब में नहीं है तो आप फ्रीलांसिंग के जरिये घर बीते कमा सकते है जैसे अगर आपके पास software developent या वेबसाइट डेवलपमेंट का अनुभव है और आप इसमें रूचि रखते है तो फ्रीलांसिंग करके अपने customer का काम कर सकते है | इस कार्य में काम खत्म होने के बाद आपको पेमेंट मिल जाती है |
- Writing:- ऑनलाइन राइटिंग करके भी earning कर सकते है , आज कल ghost writing , ब्लॉग writing से घर बैठे पैसे कमायें जा सकते है | इसके लिए बस आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए | अगर आप ऑनलाइन राइटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो अपना ब्लॉग जरुर तेयार कर लें, आपका Linkedin प्रोफाइल भी इसमें आपको मदद कर सकता है |
- Academic writing and online coaching :- अगर आपकी रूचि टीचिंग में है या आपके पास टीचिंग का अनुभव है तो आप किसी academic publisher के लिए लिख सकते है | इसके अलावा ऑनलाइन coaching भी एक अच्छा विकल्प है | इसमें आपको अपने knowledge ऑनलाइन शेयर करनी है जैसे educational websites पर स्टूडेंट्स के प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी earning कर सकते है |
- online business :- आप केवल websites पर आ रहे Ad को देखकर पैसे कमा सकते है | कम्पनीज अपने विज्ञापनों पर लाखों रूपये लगते है और उनका मुख्य उद्देश्य आप और हम तक पहुचना होता है ऐसे बहुत सी वेबसाइट आपको मिल जायेंगे बस आपको इन्हें गूगल करने की देर है | इसके अलावा ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर भी आप कमाई कर सकते है | लेकिन ऑनलाइन बिज़नस की सबसे बड़ी प्रॉब्लम यह है कि कुछ ही कम्पनीज जेन्युइन है |
इन सबके अतिरिक्त आप youtube , online stuff sell करके भी पैसे कमा सकते है | लेकिन कहीं आप किसी फ्रॉड का शिकार न हो जायें इसलिए ऑनलाइन बिज़नस या किसी भी काम को अच्छे से सोच विचार कर करे |