शादी के बाद झगड़ों से बचने के लिए अपनाएं financial planning करने के 5 मन्त्र

“पैसों से खुशियाँ नही खरीदी जा सकती “ सुनने और कहने में ये बात भले ही अच्छी लगती हो लेकिन वास्तव में बहुत सी खुशियाँ पैसों के होने या न होने पर ही निर्भर करती है | शादी से पहले अधिकतर युवा बचत व financial planning को अधिक तरजीह नहीं देते और यदि वे शादी के बाद भी अपना पैसो को खर्च करने का तरीका नहीं बदलते तो उनकी married लाइफ में प्रॉब्लम आ सकती है |

शादी से पहले युवाओं पर अधिक जिम्मेदारी नहीं होती और शादी के बाद अपनी जिम्मेदारियों का अहसाह होते होते ये भी हो सकता है कि काफी देर हो जाये और आप financial crisis में फँस जाएँ  इसलिए आप भी जानिये ये  5 टिप्स जो आपको शादी के बाद आने वाली financial जिम्मेदारियों को हैंडल करने में हेल्प करेंगे |

 

\"married-couple-money\"

Image Source

 

  1. एकमत होकर फैसला ले : आपको अपनी earning का कितना भाग बचाना है व कितना खर्च करना है उस विषय में आपकी व आपके लाइफ पार्टनर की एक राय होनी चाहिए | भले ही कोई व्यक्ति आपका लाइफ पार्टनर हो पर उसका भी अपना नजरिया हो सकता है इसलिए दोनों की समझ से ही अपनी financial planning करें इससे निकट भविष्य में भी आपके फाइनेंस को लेकर कोई मतभेद नहीं होंगे |
  2. लक्ष्य बनाये : अपने बचत की राशि का भी एक लक्ष्य निर्धारित करें | आपको बचत करने से पहले ही पता होना चाहिए कि  आपकी हर महीने या साल में कितनी बचत होनी चाहिए और अपने इस लक्ष्य को भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ सोच विचार कर  ही निर्धारित करें |
  3. खर्च भी साथ में तय करें : आपको अपनी सेविंग्स का कहाँ उपयोग करना है यह भी सोच लें | अगर आप चाहें तो अपने करियर को आगे बडाने के लिए अपनी एजुकेशन में भी निवेश केर सकते है |अपनी लाइफ के लक्ष्य तय करना व यह प्लान करना कि  आपको  कौन सी चीज कब लेनी है आपके लिए आपकी सेविंग्स और financial planning को इजी कर देगी |
  4. इन्वेस्टमेंट करें : सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है आपको अपने पैसों का सही जगह निवेश करना होगा आप चाहें तो  किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते है और शेयर्स में निवेश कर सकते है | लेकिन सबसे पहले अपने लाइफ पार्टनर की सलाह लेना जरूरी है | आपके निवेश कितने जोखिम भरें हो इस पर भी विचार के लें जैसे शेयर अधिक जोखिम भरें निवेश होते है जबकि भूमि या प्रॉपर्टी में निवेश कम जोखिम भरा होता है |
  5. क्रेडिट की सुविधा का लाभ जरुर लें : अगर आप किराये के घर में रह रहें है तो  आप भविष्य में अपने लिए घर भी लेना चाहते होंगे या कोई वाहन आप लेना चाहें जिसकी एकमुश्त राशि आप न दें पाए ऐसे में आप लोन के लिए अप्लाई कर  सकते है | अगर आपकी पहले से ही क्रडिट हिस्ट्री है तो आपको लोन आसानी से मिल सकता है |

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *