कामयाबी के लिए जरुरी है आत्मविश्वास ,पढ़िए आत्मविश्वाश बढ़ाने के ये 5 तरीके

कामयाब करियर या कामयाब जीवन हम सब की चाहत है। आत्मविश्वास एक ऐसा टूल है जिसके बिना कामयाबी की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती। आत्म विश्वास ही हमें लीक से हटकर फैसले लेने में मदद करता है। जो हमारे करियर की राह में मील का पत्थर साबित हो जाते है। कठिन परिस्थितियों में जब बहुत से लोग फ़ैल होने के डर से अपने कदम पीछे खिंच लेते है , उन परिस्थितियों में आत्मविश्वास और साहस से लिए गए फैसले ही हमें जीत दिलाते है। आत्मविश्वास ही वो शक्ति है , जो लगातार होती हार या विपरीत हालत की निराशाओं को आशा में तब्दील करने की शक्ति रखता है। जानिए ये टिप्स जो आपमें आत्मविश्वाश जगाने में सहायक सिद्ध होंगे।

[wp_ad_camp_1]

1. संभावनाओ को खोजे और बनें प्रगतिशील :

जिंदगी सम्भावनाओ से भरी पड़ी है , अनुभवी लोगो में एक सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो जहा अपने अनुभव से ज्ञान प्राप्त करते है वहीँ वो एक अवधारणा बना लेतें है जिसमे वो कुछ बातों को लेकर एक निजी राय बना लेते है। कंफर्ट जोन के खोल से बाहर निकालिये , चुनौतियों को स्वीकार कीजिये , नए तरीके और पुराने तरीके सब अपनाये , हम अक्सर अनुभव से कुछ काम के तरीको को बेकार सिद्ध कर देते है , पर आप सभी ऑप्शन खुले रखिये , आराम हराम है। लोग आराम से अपना करने में विश्वास रखते है। ज्यादा बदलाव उन्हें पसंद नहीं होते ,ऐसे व्यक्ति को अगर कोई नया काम सौंप दिया जाए तो वे घबरा जाते हैं और करने से मना कर देते हैं. इसलिए हमेशा चुनौतियां को स्वीकार करना सीखें और आगे बढ़ें. जैसे ही आप कुछ नया करना शुरू करेंगे आपके अंदर आत्मविश्वास दिखने लगेगा.

2. निर्णयात्मक बनें और फटाफट लें फैसले :

जिन लोगों के निर्णय लटके रहते है वो अपने जीवन में भी लटके रहते है। फैसले लेने में ज्यादा देर न करें भाग-दौड़ भरी जिंदगी में अब सोचने समझने के लिए बहुत कम मौके मिलते हैं। इसलिए जल्द से जल्द सही फैसले लेने की क्षमता विकसित करें। कभी कभी जल्दबाजी के फैसले में गलतियां हो जाती है , घबराएं नहीं , अपने बुरे फैसले को अपने हक़ में लाने के लिए प्रयास करें , जब आप गंभीर फैसले लेने लगेंगे तो वहीं से आप में आत्मविश्वास आना भी शुरू हो जाएगा.

3. कामयाब लोगो की संगति में रहें :

हमारा सोशल सर्किल हमारे विचारों को दिशा देता है। अगर हम कामयाब लोगो की संगति में है तो हमारी बातें भी उसी तरह की होंगी। और अगर आपने ऐसे लोगों को अपना दोस्त बनाया हुआ है जिनमें आत्मविश्वास नहीं हैं और वो अपने जीवन में नाकामयाब है , तो ऐसे दोस्तों से दूर रहना ज्यादा बेहतर है। दूर रहनें से मेरा मतलब इग्नोर करनें से नहीं ,बल्कि उनके विचारों को अपनी सोच में शामिल मत कीजिये , ऐसे लोगों से मिलना शुरू करें जो आपको अपने कामों से प्रभावित करने वाले हों।

4 . अपने बारे में सोचिये और शक्तियों को पहचानिये :

आपने ये सुना होगा , हम सब की शक्तियां सिमित है ,पर मेरा मानना इसके बिलकुल उलट है , हमारी शक्तिया असीमित है , बस जरुरत है उन्हें पहचानने ,कुछ लोग समस्या का हिस्सा बन जाते है कुछ समाधान का ,आपको समाधान का हिस्सा बनना है । मुसीबतो मुश्किलों का हवाला देने वाले तो बहुत लोग होते है, पर उनसे लड़कर जितने वाले बिरले ही होते है । उन बिरले लोगो में शामिल होइए। अपनी शक्तियों का विकास कीजिये , आपका आत्मविश्वास खुद ब खुद ऊपर उठ जायेगा

5 . स्वयं के लिए समय निकले और खुद पर काम करें :

हमे फिजूल की चर्चाओं में पड़ कर स्वयं के लिए समय निकलना चाहिए स्वयं से बात करनी चाहिए पूरी ईमानदारी के साथ , हम अक्सर खुद से बात करते वक़्त बेईमान हो जाते है। स्वयं से वार्ता करते वक़्त ईमानदारी से अपनी कमजोरियों और ताकतों का अध्यन करें। हर दिन अपने लिए ऐसा समय निकालें जिसमें आप खुद के बारे में सोचते हों. जैसे कि आप क्या पाना चाहते हैं? भविष्य के क्या प्लान हैं? अगर आपको नए मौके मिलेंगे तो उसके लिए तैयार हैं या नहीं. ये कुछ ऐसी बाते हैं जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद करेगी। जब आप सोचेंगे तो पाएंगे कि आप खुद के बारे में कितना कम जानते हैं ,आप में तब तक आत्मविश्वास नहीं आ सकता है जब आप खुद के बारे में सब कुछ न जान लें ।

आपको ये लेख कैसा लगा ,नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर दें। अपनें मित्रों से इस लेख को शेयर करना न भूलें।

हमारी अगली पोस्ट ईमेल से प्राप्त करने के लिए email subscription जरुर ले ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *