जी एस टी के आने के बाद बड़ी सारी भ्रांतियां भी फैलनी शुरू हो गयी किसी को कुछ विशेष पता नहीं था बस जो जैसा समझता था वैसे बता देता था . एक बात यह भी फैलाई गयी की GST चार तरह से लगेगा . और हम पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ बढेगा . हाँ यह बात सही है की GST के तीन प्रकार है . पर इससे चीज़ों की कीमतों पर कोई दुष्प्रभाव पड़ेगा ऐसा नहीं है .
क्या है GST के चार प्रकार :
-
CGST सी जी एस टी (केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर ) : CGST द्वारा वसूला गया कर केंद्र सरकार को जायेगा .
-
SGST एस जी एस टी ( राज्य वस्तु एवं सेवा कर ) : SGST द्वारा वसूला गया कर राज्य सरकार को जायेगा .
-
IGST आई जी एस टी ( एकीकृत वास्तु एवं सेवा कर ) : यह टैक्स केंद्र द्वारा वसूला जायेगा पर यह केवल एक राज्य से दुसरे राज्य में माल या सेवाएँ भेजने पर लगेगा , या विदेशों से व्यापार करने पर लगेगा .
-
UTGST यू टी जी एस टी ( यूनियन टेरिटरी वस्तु एवं सेवा कर ) : टैक्स देश के 7 केंद्र शाशित राज्यों में लागु होगा .
अब यह 3 प्रकार के टैक्स कैसे काम करेंगे इन्हें इस चार्ट के द्वारा समझने की कोशिश कीजिये
अब इस चार्ट को एक उदाहरण के द्वारा समझिये :
उदाहरण 1 :
मान लिए एक व्यापारी जो हरियाणा में व्यवसाय करता है वह अपनी सामान की या सेवा की बिक्री हरियाणा में ही करता है तो उस पर 2 टैक्स लगेंगे CGST और SGST यह टैक्स GST द्वारा तय दर से ही लगेगा , अगर किसी वस्तु की कीमत 100 रूपये है और उस पर तय दर के अनुसार 18 प्रतिशत GST है तो उस वसूले गए टैक्स में से आधा यानी 9 प्रतिशत राज्य को SGST के रूप में और आधा यानि 9 प्रतिशत CGST के रूप में केंद्र सरकार को जायेगा . मतलब की उपभोक्ता को वही 18 प्रतिशत टैक्स देना है , उसे कोई अतिरिक्त भर वहन नहीं करना होगा .
उदाहरण 2 :
अब उसी हरियाणा के व्यापारी को अपना माल किसी दुसरे राज्य में भेजना है तो , पहले उसे 2 प्रतिशत CST के रूप में टैक्स देना होता था , जो GST के आने के बाद ख़त्म हो गया है , अब ऐसे अंतर राज्य व्यवसाय के लिए IGST लगेगा जो की GST द्वारा तय दर से लगेगा पर बाद में इसे केंद्र और राज्य के बीच में बाँट दिया जायेगा , इस प्रकार से इसे Wash Out tax भी कहा गया है , जो की बाद में अपने आप समाप्त हो जायेगा . और उपभोक्ता अतिरिक्त Entry tax , CST और चुंगी जैसे टैक्स से बच सकेगा .
निष्कर्ष : GST को चार भागों में लागु करने और इसे प्रभावी बनने की वजह से बांटा गया है , इससे उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं होगी .
Pingback: जी एस टी (GST) क्या है ? कैसे यह जिन्दगी को आसान बना देगा