UPI एक Fast ऑनलाइन भुगतान प्रणाली हैं यह इतना आसन है जैसे एक एसएमएस (SMS) भेजना आसन है इसके द्वारा आप बैंक से बैंक किसी के भी खाते में पैसे भेज सकते है। इसके लिए आपको अपने बैंक खाते की जानकारी और एक इन्टरनेट की सुविधा वाला मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।
इस प्रणाली का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) – The National Payments Corporation of India (NPCI) ने किया है। इस प्रणाली की अप्रैल में की गयी थी परन्तु तब इसके बारे में अधिक लोगो को पता नहीं था और बैंको ने इसको अधिक प्रसारित भी नहीं किया था , परन्तु नवम्बर8, 2016 को जब भारत सरकार ने 500 और 1000 के नोट रद्द कर ऑनलाइन भुगतान प्रणाली पर जोर देना शुरू किया तो सभी बैंको ने आपने यहाँ उपलब्ध इस सुविधा को प्रयोग करने की सलाह देनी शुरू कर दी . आज लगभग 28 बैंको की एप (APP) उपलब्ध है SBI app, PNB UPI, UPI Collect (ICICI), Axis Pay, Canara Bank UPI, UCO UPI, Union Bank UPI, OBC UPI और इसके आलावा 20 और बैंको की एप (app) उपलब्ध है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन में ये अपने बैंक की एप डाउनलोड कर सकते है।
क्या क्या लाभ है इसके :
इसके द्वारा आप एक खाते का पैसा दुसरे खाते में ट्रांसफर कर सकते है वहीं दूसरी और इससे ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, खरीदारी के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे इस्तेमाल करे-
- आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर अपने बैंक की एप को डाउनलोड करना होगा और स्वयं को रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर डालना होगा। इससे आपको एक PIN मिलेगा जिससे आप इस आप में लॉगिन कर पाएंगे
- अपनी एप APP में सबसे पहले आपको अपना Virtual Payment Address (VPA) सेट करना होगा जो आपकी unique ID होगी। जब कोई आपको पैसे भेजेगा तो उसको आपको ये unique ID देनी होगी या आप किसी को पैसे देंगे तो उसकी unique ID आपको लेनी होगी। तो आपको अपना VPA सेट करना होगा जिसे आप अपने नाम, मोबाइल नंबर से सेट कर सकते है। ये एक तरह से ईमेल आईडी सेटअप करने जैसा है। जैसे yourname@icici, और yourname@hdfc.
- इसके बाद आपको अपना M-PIN सेट करना होता है जो पैसे भेजते समय काम आता है।
- इस रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के बाद अगर आपको किसी को पैसे भेजने है तो अपनी एप से सेंड मनी (Send Money) सेलेक्ट करें। और जिस को पैसे भेजने हैं उसका VPA (Virtual Payment Address) डालें। जितने पैसे भेजने है वो लिखें। फिर आपको पुष्टि करना होगा के सब सही है और फिर अपनी M-PIN डालें तो पैसे तभी ट्रान्सफर हो जायेंगे।
इस तरह आप Unified Payments Interface (UPI) के प्रयोग से पैसे किसी के भी बैंक खाते में भेज सकतें है। इसमें एक बार में आप 1 रुपया से लेकर 100000 रुपये तक भेज सकतें हैं।
source: gyanlok