कामयाबी (Success) का फंडा : ऑफिस से निकलने के 15 मिनट पहले करे ये काम

ऑफिस का सारा दिन भर का काम थका  देने वाला होता है , जैसे ही घर जाने का वक़्त होता है तो अक्सर लोग बस  निकल कर घर की  तरफ जाना चाहते हैं।  घर जाने की लोगो को इतने जल्दी होती है के हम 10 -15 मिनट पहले ही अपना workplace clear कर देना चाहते हैं।

पर क्या आप जानते है ऑफिस के वो आखिर के 10 से 15 मिनट कितने कीमती होते है। कामयाब होना कौन नहीं चाहता। हमेशा किसी कामयाब इन्सान को follow करना भी आम सी बात है। पर जब office से निकलने का समय आता है तो follow याद नहीं आता तब हम जितनी जल्दी office  से बाहर निकले उतना अच्छा लेकिन कामयाब लोग कुछ अलग सोचते हैं और करते हैं आइए जाने क्या अलग करते हैं कामयाब लोग इन आखरी 10 मिनट में ।

1 . वे Focused रहते हैं :- Office Hours खत्म होने को होता है और हम काम छोड़ कर कहाँ जाना और कैसे जाना सोचना शुरू कर देते हैं। पर कामयाब पुरुष आखरी पलों तक भी focused रहते हैं काम कितना और कैसे खत्म होगा या हुआ है ये सब उनको पता रहता है।

2 . वे अपनी to do list को update करते हैं :- क्या काम हुआ और क्या बाकी है ये जान लेना और जो काम नहीं हो पाए उनको कल के लिए note कर  लेना आखिर मिनट का काम है और ऐसा करने से कल सुबह पहला क्या काम करना है वह भी final हो जाता है।

3 . अपनी आज के दिन की उपलब्धि को जांचते हैं :- हर दिन में  कितना काम हुआ और दिन भर की क्या उपलब्धि रही ये भी जांच लेते हैं।  आज  जो हुआ कल उस से ज़्यादा और बेहतर करने के लिए आज के काम का आंकलन करना ज़रूरी है।

4 . आखरी बातो के लिए वक़्त निकलते हैं  :- Office छोड़ने से पहले सभी clients या दूसरे लोगों से communicate करते हैं।  इस से relation भी अच्छे रहते हैं और दूसरे को आप समरण भी रहता है। ये बातें phone पर या mail से हो सकती हैं।

5 . परखते हैं क्या सही और क्या नहीं हुआ  :- काम तो सब करते हैं पर कुछ ही ऐसे लोग होते हैं जो शाम को ये ज़रूर परखते हैं के कितना काम सही से हुआ और जो नहीं हुआ वो क्यों नहीं हुआ। इस से आपकी उत्पादकता का अनुमान लगाया जा सकता है।

6 . शुक्रिया ज़रूर करते हैं  :- Office से निकलने से पहले ये उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते। \”आपका और सभी का सहयोग ज़रूरी है और साथ देने, बेहतर काम करने और काम पूरा करने के लिए शुक्रिया , हम कल और बेहतर करेगी। \”

7 . कल के काम को भी लिखते हैं  :- आज का काम जो पूरा नहीं हो पाया और कल के लिए नया काम सब लिख लेते हैं ताकि अगली सुबह \’क्या करे क्या ना करे\’ ये न सचना पड़े।

8 . अपने work place को व्यवस्थित करते हैं  :- सारे दिन में बहुत सी चीज़ें table पर आती हैं और उठती हैं  जाने से पहले सब कुछ सुव्ययस्थित करने से कुछ भी तलाश नहीं करना पड़ता सब आसानी से उपल्बध हो जाता है।

9 . अभिवादन करते हैं  :- Good Bye  कहना सामान्य बात है पर कहने के साथ ये लोग positive feel करते और करवाते हैं।  ये अहसास दिन भर की थकान को कम करने के लिए बेहद ज़रूरी होता है। 

10 . समय से जाते हैं:- ये सब काम निपटा कर और कल के लिए कुछ positive  attitude  रखते हुए finally ये ऑफिस से निकलते हैं।

कहने, सुनने और मेरे लिए लिखने में ये बाते बहुत आसान हैं और हम में से बहुत से लोग होंगे जो इसे पढ़ कर सोच रहे होंगे \”इसमें क्या नई बात हैं ये तो मैं करता ही  हूँ और ये सब तो बहुत आसान है। \” पर कहते हैं  – सो बातों की एक बात अगर आप भी ये सब काम करते हैं तो आप कामयाब हैं या पहर कामयाब बनने की  राह पर अग्रसर हैं। 

1 thought on “कामयाबी (Success) का फंडा : ऑफिस से निकलने के 15 मिनट पहले करे ये काम”

  1. Pingback: आप अपने काम के पहले दस मिनट में क्या करते है जिससे आपका दिन संवर जाये - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *