Viral Sach : क्या है कॉल रिकॉर्डिंग चेक करने वाले कोड *#62# का सच

क्या आपको ये लगता है कि कहीं आपकी कॉल कोई रिकॉर्ड (Phone call recording) तो नहीं कर रहा ? ये चेक करने के किये कोई भी कोड अपने फ़ोन से डायल करने से पहले ये पढ़ लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे काले धन पर रोक लगाने के लिए 500 व 1000 के नोटों को बंद किया है. तभी से अलग अलग तरह की अफवाहों का बाज़ार गर्म है. जैसे सरकार अब घर में सोना रखने की सीमा तय करेगी, बेनामी सम्पति के जाँच शुरू होगी. लेकिन सबसे अधिक लोग इस अफवाह से परेशान  है कि उनकी phone call recording चल रही है. ऐसे में ये दावा किया जा रहा है कि एक कोड को डायल करने से आप अपने कॉल रिकॉर्ड की सच्चाई जान सकते है.

क्या है कोड

ऐसे दावे किया जा रहे कि अगर आपके  phone की हर कॉल के लिए  call recording चल रही है, तो आप अपने फ़ोन से *#62# डायल करें. ऐसा करने  से आपको उस नंबर का पता चल जायेगा जिस पर आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.  सोशल मीडिया और wats app के माध्यम से इस message को वायरल किया जा रहा है. इस कोड को डायल करने के कुछ की सेकंड्स के बाद आपके फ़ोन में एक मेसेज आएगा. इस मेसगे को माध्यम से आपको उस नंबर का पता चल जायेगा जिस पर आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है.

ऐसा बताया जा रहा है कि यदि कोई अपने black money या अवैध सम्पति के विषय में फ़ोन पर बात करेगा, तुरंत ही उसकी बात चीत रिकॉर्ड हो जायेगी. ये रिकार्डेड बातचीत जाँच एजेंसी को दे दी जायेगी.

\"\"

Image credit : Today I Found Out

क्या है सच्चाई 

 ये सच है कि अगर आप अपने फ़ोन से ये कोड *#62#  डायल करेंगे.  तो आपके फ़ोन में एक मेसेज आ जायेगा. लेकिन बाकी की कहानी बिल्कुल अलग है. वास्तव में ये कोड इस बात की जानकारी नहीं देता कि आपकी  कॉल रिकॉर्ड या ट्रेस  हो रही है या नहीं. बल्कि ये कोड आपको किसी दुसरे  नंबर के विषय में बताता है. ये वो नंबर है  जिस पर आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है. यदि आपका फ़ोन not reachable है, और आपने ऐसी सिचुएशन होने पर किसी नंबर पर अपनी कॉल फॉरवर्ड कर रखी है, तो मेसेज में वो ही नंबर आएगा.

अगर आपने अपने फ़ोन पर कॉल forwarding  लगा रखी है तभी ये कोड डायल करने के बाद आपके पास मेसेज में एक नंबर आएगा अन्यथा नहीं. इसलिए इस वायरल हो रहे खबर पर अधिक ध्यान न दें. इस कोड को डायल करने से आप यह नहीं पता लगा सकते कि आपकी कॉल trace या रिकॉर्ड हो रही है या नहीं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *