इन Websites पर भरा पड़ा है अपार ज्ञान का खजाना

वर्ल्ड वाइड वेब ने हमारे लिए असीमित इनफार्मेशन के खजाने को खोल है | कुछ नई डिश बनानी है तो सर्च इंजन पर पहुँचो | न्यूज़ चाहे जैसी भी हो फेसबुक पर एकदम मिल जायेगी | आपके फ्रेंड की छुट्टियाँ कैसी जा रहे है ये इनफार्मेशन भी आपको आसानी से instagram पर उसकी फोटोज देखकर मिल जायेगी |

अब आपके पास किसी भी प्रॉब्लम का एक ही solution है और वो है सर्च इंजन | आपको ये तो पता ही है की सर्च इंजन के फायदे कितने है लेकिन सर्च इंजन के नुकसान भी है | बहुत बार आपको कुछ सर्च करना है और कोई और interesting लिंक अगर मिल गया तो चले गये आप wrong ट्रैक पर और कर दिया waste अपना टाइम | इसके आलावा बहुत बार ये होता है कि हम सर्च इंजन के सिर्फ पहले या दुसरे रिजल्ट पर ही अटक जाते है और इसी चक्कर में कुछ ऐसी साईट कभी विजिट नहीं कर पाते जो हमें बहुत कुछ सीखा सकती है ऐसी ही कुछ साइट्स की लिस्ट है हमारे पास जो आपके लिए बहुत useful हो सकती है |

1.       Big Think : आप इस Website को youtube of ideas कह सकते है | इस Website पर आपको आर्टिकल्स, विडियो, डिस्कशन और प्रेजेंटेशन सभी मिल जायेंगे | ये Website सिर्फ और सिर्फ इनफार्मेशन पर based है | इस Website के अनुसार ये यूजर को उनकी random इनफार्मेशन से अलग हटकर उन्हें रियल इनफार्मेशन देते है |

2.       Khan Academy : ये एक टीचिंग Website जिसे बिल गेट्स ने भी  appreciate किया है | ये Website maths, history, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग जैसे बहुत से सब्जेक्ट की कोचिंग बहुत ही आसान तरीके से कराती है | सिर्फ 30 मिनट में आप अपने सब्जेक्ट को इस Website में दिए गए मेथड के जरिए आसानी से समझ सकते है | इस Website को आप छोटे बच्चे से लेकर grown ups के लिए भी use कर सकते है |

\"\"

Image Source

3.       Highbrow : अगर आप हर सुबह अपने इनबॉक्स में चाहते है कुछ नया तो आपके लिए ये Website बहुत useful साबित होगी | आप अपनी emotional intelligence को इस Website पर दिए गए फ्री कोर्स से चेक कर सकते है या अपने फ़िल्मी ज्ञान को बढ़ा सकते है |

4.       Skillshare : ये Website एक ग्लोबल लर्निंग कम्युनिटी है | जहाँ कोई भी कहते तो कुछ सीख सकता है या अपने हुनर को दुसरो को सीखा भी सकता है | यहाँ सीखने और सीखने के लिए बहुत कुछ है जैसे कुकिंग , फोटोग्राफी, मार्केटिंग और ऐसी बहुत सी चीजें जिनमे आपका intrest हो |

5.       Rype : अगर आप कोई विदेशी भाषा सीखना चाहते है लेकिन समय की कमी के चलते ऐसा नहीं कर पा रहे है तो ये Website आपके लिए ही है | प्रोफेशनल टीचर्स के माध्यम से आप अपनी पसंदीदा भाषा सीख सकते है | ये टीचर्स आपको 30 मिनट देंगे और ये Website आपको 14 days का try it free version भी देती है |

 

2 thoughts on “इन Websites पर भरा पड़ा है अपार ज्ञान का खजाना”

  1. Pingback: इन वेबसाइट से सीखें आसानी से English बोलना - ACS Career

  2. Pingback: obat gejala kutil kelamin

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *