आपने बहुत बार पढ़ा या सुना होगा कि आपकी लिखावट और आपके signature आपके व्यक्तित्व के विषय में काफी कुछ बता सकते है | वैसे तो ये बारीकियां ढूँढने का काम writing स्पेशलिस्ट का है लेकिन कुछ ऐसी बातें है जिनका पता अगर आपको हो तो आप किसी दुसरे व्यक्ति के व्यक्तित्व के विषय में कुछ बातेब उसके signature के द्वारा जान सकते है |
· signature में small लेटर्स के use का मतलब है कि व्यक्ति शर्मीला या introvert हो सकता है | अगर signature में Big लेटर्स का use को तो व्यक्ति स्वंत्रत विचारों वाला व Out Spoken हो सकता है |
· अगर signature लेफ्ट की और झुके हो तो ये दर्शाता है की व्यक्ति भावनात्मक रूप से insecure है और इमोशनली withdrawn है वहीँ अगर signature राईट डायरेक्शन की और हो तो व्यक्ति bubbly नेचर का हो सकता है |
· अगर आप अपने signature को अपने हाथ का अधिक प्रेशर दे कर करते है तो आप एक सीरियस पर्सनालिटी के मालिक हो सकते है वहीँ अगर आप हलके हाथ से signature करते है तो आप की नेचर सेंसिटिव होने के काफी चांस है |
· अगर आप अपने हस्ताक्षर के नीचे एक सीधी लाइन खींच देते है तो इसका मतलब है कि आप एक ऐसे व्यक्ति है जो ट्रेडिशन को फॉलो करने पर विश्वास रखता है और नियमो को तोड़ता नहीं है और अगर आपके signature के नीचे की लाइन jig Jag यानी टेढ़ी मेंढ़ी है तो ये व्यक्ति की confused होने की निशानी है |
Image Source
· अगर signature करते समय आपके नाम के alphabet राउंड होते है तो ये आपकी artistic सोच का प्रतीक है और अगर ये ही alphabet स्ट्रैट और पॉइंटेड है तो ये दर्शाता है की व्यक्ति intellegent और शायद एग्रेसिव व्यक्तित्व का स्वामी है |
· बहुत से लोग अपने signature के नीचे या बाद में डॉट भी लगते है | अगर ये डॉट सिंगल है तो इसका आशय है की व्यक्ति सिंपल ,शांत और शायद क्लासिकल आर्ट्स को पसंद करने वाला है और अगर ये डॉट एक से ज्यादा हो तो ये दिखाता है कि व्यक्ति attractive और रोमांटिक है |
· अगर आपके signature का साइज़ ascending है तो इसका आशय है कि व्यक्ति ambitious व चुस्त है और अगर signature के alphabet का साइज़ छोटे से बड़ा यानी desecnding हो तो हो सकता है की व्यक्ति डिप्रेस्ड और goal oriented न हो |