जानिए दुनियां में 5 day work week की शुरुआत किसने की

सप्ताह भर काम करकर  जब रविवार आता है तो उसका अपना ही मजा है पर जब सप्ताह में  1 नहीं 2 छुटियाँ  हो  तो  कहना ही क्या दुनिया के बहुत से देशों में  सप्ताह में  5 दिन  काम करने का  चलन  है , दुनिया ही नहीं भारत में भी  बहुत सी कम्पनिया अपने यहाँ शनिवार और रविवार को अवकाश रखती है .

सप्ताह में पांच दिन काम करने की प्रथा की शुरुआत अमेरिका  से  हुई  , सन 1936 में हेनरी फोर्ड ने की उन्होंने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन का अवकाश देने का निर्णय लिया . इसके पश्चात 1938 में अमेरिका में Amalgamated Clothing Workers of America Union ने सप्ताह में 5 दिन काम करने की मांग उठाई और वो इस मांग को मनवाने में भी कामयाब भी रहे . और इसके पश्चात धीरे धीरे  पूरे  संयुक्त राज्य अमेरिका में  यह चलन बढ़ने लगा ,  पर 1940 में जब 1938 Fair Labor Standards Act में सुधार किया गया , उस प्रावधान के तहत सप्ताह में 40 घंटे काम करने को मान्यता दी गयी . इसके पश्चात सप्ताह में 2 साप्ताहिक अवकाश करना जरुरी कर दिया गया .

1940 से 1960 के दशक आते आते बहुत सारे देशों  ने   अपने यहाँ भी  सप्ताह में पांच दिन  काम करने  को  मान्यता  देनी शुरू कर दी , उन्होंने या  तो  शनिवार और रविवार  या फिर  शुक्रवार या शनिवार को  साप्ताहिक अवकाश  रखना शुरू कर दिया ,

भारत में अभी भी सप्ताह में 48 घंटे काम  करने का  प्रावधान है , जो कंपनी अपने यहाँ  सप्ताह में पांच दिन काम  करना चाहती है  वो तो  45 घंटे  से ज्यादा  काम नहीं  करवा सकते .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *