\”हम आपको यह नौकरी क्यों दें\” इंटरव्यू में पूछे जाने वाला यह सवाल सभी को इस सवाल का सामना करना पड़ता है। और अक्सर हम इस आम पूछे जाने वाले सवाल के लिए तैयार नहीं होते की क्या जवाब दे जिससे पूछने वाला आपके जवाब से संतुष्ट हो जाये। क्योकि आसान सा दिखने वाला सवाल बहुत महत्वपूर्ण होता है।
दरअसल जब Hiring Manager यह सवाल पूछता है तो वह असल में यह चाहता है, कि आप उसे यह विश्वास दिलाएं कि इस जॉब के लिए आप ही सबसे बेहतर हैं। बहुत हद तक यह सवाल तय करता है की आप उस नौकरी के लिए Perfect हो या नहीं। तो क्या आपको इस सामान्य दिखने वाले सवाल को हल्के में लेना चाहिए ? शायद आपका जवाब नहीं होगा। आइये आपको बताते है इस सवाल से निबटने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
यह सवाल एक ऐसा मौका है जिसमे आपको इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति या पैनल को यह विश्वास दिलवाना होता है कि आप ही उनके संगठन के लिए बेहतर कैंडिडेट हो। इसके लिए जरुरी है इंटरव्यू पर जाने से पहले आप इस सवाल का जवाब जॉब प्रोफाइल के हिसाब से तैयार कर लें।
image : londoncityjob[डॉट]net
इसके लिए अपने दिमाग आप कुछ बाते बहुत साफ से समझ ले।
सबसे पहले आपको जॉब प्रोफाइल बहुत स्पष्ट रूप में पता होना चाहिए। अगर आपके पास जॉब प्रोफाइल नहीं है तो इंटरव्यू पर जाने से पहले आप उसे जरूर मांग ले। और अपना जवाब जॉब की जरुरतो ( JOB REQUIREMENTS ) के हिसाब से तैयार करे जैसे की आप उस Job Profile में किस प्रकार फिट बैठते है
JOB इंटरव्यू : कैसे जवाब दे इस उलझे हुए सवाल का
जब इंटरव्यू में पूछे जाये अजीब सवाल तो कैसे दें जवाब
अगर इंटरव्यू के बीच में लगे आपका इंटरव्यू ख़राब जा रहा है , तो कैसे सुधारे अपना बिगड़ता Interview ?
अपने करियर की उपलब्घियां (Career Achievements), पिछली नौकरी में मिले प्रमोशंस (Promotion in last job) आदि के बारे में बताएं। पिछली कंपनी में किए गए आपके प्रोजेक्ट्स और उन प्रोजेक्ट्स से कंपनी को हुए लाभ के बारे में खुल कर बताएं। हायरिंग मैनेजर को विश्वास दिलाने की कोशिश करें कि आपकी एक्सपर्टीज उसकी कंपनी को भी नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है। कम्पनियाँ अक्सर एक बेहतर आपकी टीम भावना (Team Spirit ), मोटिवेशनल स्किल (Motivational skills ), स्ट्रॉन्ग वर्क एथिक (strong work ethics ), विश्वस्नीयता (Reliability) यह कुछ गुण अपने कैंडिडेट में ढूंढती है। हमें उम्मीद है ये लेख आपको इस सवाल के जवाब को ढूंढने में मदद करेंगे। आपको यह लेख कैसा लगा हमें जरूर बताये।