“आप हमारी कंपनी में क्यूँ जॉब (job)करना चाहते है ?” कैसे जवाब दें इस प्रश्न(question)का.

जब भी आप किसी इंटरव्यू के लिए जाते है हर कंपनी या इंटरव्यूअर आपसे अलग अलग प्रश्न पूछते है. लेकिन प्रश्न ऐसा है जो कि कॉमन है. और हर इंटरव्यू में आपको इस प्रश्न (question) को फेस करना ही पड़ता है. ये प्रश्न है “आप हमारी कंपनी में क्यूँ जॉब (job) करना चाहते है ?” आप कितनी भी practice कर लें या रणनीती बना लें ये प्रश्न (question) हर बार आपको दुविधा में डाल देता है.

हम आपको बता रहे है ऐसे 4 टिप्स जिनसे आप इस प्रश्न (question) का आसान और इम्प्रेस्सिव उत्तर दे पायेंगे. लेकिन इस प्रश्न  (question) को फेस करने से पहले आप जिस कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे है, उसकी वेबसाइट को जरुर देख लें. अगर उस कंपनी में आपका कोई मित्र काम करता है तो उससे कंपनी के वोर्किंग कल्चर के बारें में जानने की कोशिश करें.

और ये है वो 4 उत्तर जिन्हें देकर आप इस प्रश्न (question) को आसानी से हैंडल कर पायेंगे.

  1. मैं आपकी प्रोफेशनल अप्प्रोच से बहुत प्रभावित हूँ. आपकी कंपनी में काम करने वाले लोगों को मैं जानता हूँ और उनसे हमेशा आपके यहाँ के पॉजिटिव वर्क कल्चर और काम के साथ मिलने वाली ग्रोथ के बारे में सुना है. मैं भी आपकी टीम का हिस्सा बनकर आपकी कंपनी के साथ ग्रो करना चाहता हूँ.
  2. आपकी कंपनी के विज़न और वैल्यू से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ. मुझे लगता है कि अगर में आपकी कंपनी में काम करने पर मुझे मेरी करियर के उचित ग्रोथ और रेस्पोंसिबिलिटी मिलेगी. इसलिए मैं आपकी कंपनी में जॉब करना चाहता हूँ.
  3. पिछले कुछ वर्षों में आपकी कंपनी की ग्रोथ बहुत बढी है. मैं एक ऐसी ही कंपनी के साथ काम करना चाहता हूँ जो कि मार्किट लीडर हो. आपकी कंपनी बहुत ही इनोवेटिव तरीके सा काम कर रही है. और इससे मैं बहुत प्रभावित हूँ इसलिए आपकी कंपनी में जॉब करना चाहता हूँ.
  4. जिस तरीके से मेरा इंटरव्यू कंडक्ट किया गया है मुझे लगता है कि आपकी कम्पनी प्रोसेस oriented है. इससे मैं बुत इम्प्रेस हुआ है. साथ ही आपकी वेबसाइट से पता चलता है कि आपने थोड़े समय में ही कितनी ग्रोथ की है. मैं ऐसी कंपनी का हिस्सा जरुर बनना चाहूँगा जो एक प्रोसेस के तहत काम करती हो.

आपको अपने उत्तर इस प्रकार देने है कि इंटरव्यू लेने वाले को ये लगे कि आपने कंपनी के  विषय में पूरी सर्च की है.  जैसे अगर आप किसी स्टार्ट अप में इंटरव्यू देने जा रहे है तो इस प्रश्न का उत्तर देते समय \”इनोवेटिव आईडिया\” जरुर मेंशन करें और यदि आपका इंटरव्यू किसी MNC में है तो \”मार्किट reputation\”, \”Process Oriented\” और \”ब्रांड वैल्यू\” जैसे शब्दों का जरुर प्रयोग करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *