पिछले आर्टिकल में हमने आपो कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स बताये थे वोर्किंग लेडी के better half बनने के लेकिन इसी के साथ हमने ये भे बटा दिया था कि हर सिक्के के दो पहलू होते है और ये बात working wife वाले कांसेप्ट पर भी अप्लाई होती है | तो आएये जानते है कि क्या नुकसान है working wife के husband बनने के |
- हाउसवाइफ की पहली प्राथमिकता घर होता है | उनका ज्यादा ध्यान घर की सही सफाई और दुसरे house hold कामों में होता है लें जब महिला वोर्किंग हो जाती है तो उनकी रेस्पोंसिबितिटी डबल हो जाती है, और उसमे भी पहली प्राथमिकता ऑफिस ही हो जाता है |
- अगर आपकी wife वोर्किंग है तो वो आपसे जरुर एक्स्पेक्ट करेगी कि आप उसकी घर के कामों में हेल्प करें | अगर आपकी आदत घर जा कर आराम से सोफे पर बैठकर सिर्फ फरमाईशें सुनाने का है तो आपको अपने लाइफ स्टाइल में थोडा बदलाव तो करना होगा |
- हम एक ऐसे समाज में रहते है जहाँ earning के लिए सिर्फ पुरुषों को ही capable समझा जाता है | ओसे में अगर wife वोर्किंग हो जाती है तो husband और wife के बीच ego clashes होने शुरू हो जाते है जी कि रिलेशनशिप में कड़वाहट भर देतें है |
Image Source
- usually महिलाओं को अपने Husbands द्वारा दिए गए गिफ्ट्स बहुत पसंद आते है लेकिन अगर वह महिला वोर्किंग हो तो ये गिफ्टिंग आप्शन थोडा complicated हो जाता है क्यूंकि जब आप घर से बाहर निकल कर job करते है और आपके ऊपर ज्यादा रेस्पोन्सिबिलितिएस आ जाते है तो आप लोगिकाल्ली सोचना शुरू कर देते है , ऐसे ही वोर्किंग person अपनी जरूरतों के लिए बहुत clear होते है और अगर आपका दिया गिफ्ट आपकी wife को जरूरत का नहीं लगा तब शायद आपको कुछ बुरा लग सकता है |
- आप अपनी working wife से झूट नहीं बोल सकते क्यूंकि वो घर से बाहर जाकर अन्य लोगों के बीच काम करती है जिससे वो बाकीं महिलाओं से अधिक स्मार्ट है और आपका झूठ झट से पकड़ सकती है |