नोटबंदी के साथ ही एक नाम जिसका बहुत प्रचार हो रहा है वो है paytm. प्रधानमंत्री मोदी की कैशलेस इकॉनमी में paytm व ऐसी ही e-wallet और मोबाइल-वॉलेट अपना योगदान देने वाले है. Paytm ने भी इस मौके को भुनाने में कोई कसरनहीं छोडी है. नोट बंदी से अगले दिन ही अख़बारों में paytm के बड़े बड़े इश्तहार इसकी गवाही दे रहे थे कि अब paytm के users की संख्या बढ़ने वाली है.
इसी क्रम में पेटीएम की ओर से 1 करोड़ रुपए का ग्रांड प्राइज जीतने का व स्कालरशिप जीतने मौका दिया गया है। इसके लिए कंपनी की ओर से नियम और शर्त भी पेश की गई. आईये जानते है कि ये कौन सी नियम व शर्तें है.
1 करोड़ जीतने के लिए नियम व शर्तें
- ये ऑफर तमिलनाडु को छोड़ भारत में कही भी 1 दिसंबर 2016 से 31 मार्च 2017 के बीच किए गए ट्रांजैक्शन लक्की ड्रॉ के लिए योग्य है. यानि जितना अधिल आप Paytm को use करेंगे उतने ज्यादा आपके जीतने की सम्भावना बढ़ेगी.
- आपको पुस्स्कार की राशी टैक्स काते जाने के बाद मिलेगी.
- विजेता का चयन लक्की ड्रा द्वारा किया जायेगा जिसकी घोषणा अप्रैल 2017 को की जायेगी.
- ये user paytm का उपयोग करने वाला ग्राहक या दुकानदार कोई भी हो सकता है.
- Paytm बिना किसी पूर्व जानकारी के नियमों में बदलाव रखने के अधिकार अपने पास रखेगा.
10,000 की स्कालरशिप जीतने के लिए नियम व शर्तें
- अवार्ड की राशी paytm cash के रूप में दी जायेगी.
- प्रत्येक जिले में कम से कम 10 वालन्टीर्य को स्कॉलर्शिप और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे.
- डिजिटल पेमेंट्स प्रोमोटिंग पर काम करने, पेटीएम के बारे में जानकारी देने और पेटीएम के जरिए मर्चेंट्स को पेमेंट्स के लिए जोड़ने के आधार पर अवॉर्ड और सर्टिफिकेट्स दिए जाएंगे. इन्ही पर स्कालरशिप की राशि देने की समीक्षा भी की जायेगी
- इस स्कॉलरशिप के परिणाम का ऐलान भी अप्रैल 2017 को किया जाएगा.
- Paytm बिना किसी पूर्व जानकारी के नियमों में बदलाव रखने के अधिकार अपने पास रखेगा.