चिकनगुनिया का वैक्सीन विकसित करेगी यह भारतीय Pharma कंपनी

चिकनगुनिया के कहर से हर साल बहुत से लोग प्रभावित होते है | अब इस बीमारी के वैक्सीन पर काम चल रहा है | जापान की जानी मानी फर्मास्यूटिकल कम्पनी Takeda भारत की अहमदाबाद बेस्ड pharma कंपनी Zydus के साथ मिलकर चिकनगुनिया की वैक्सीन बनाने पर काम कर रही है | दोनों pharma कंपनियां मिलकर पहली बार इस बीमारी की वैक्सीन पर काम करेंगी | दोनों ही Pharma कंपनियों के बीच अग्ग्रेमेंट हो चूका है और इस अग्ग्रेमेंट के अनुसार दोनों कंपनिया चिकनगुनिया के वैक्सीन बनाने के पहले चरण से लेकर उसके अंतिम commercialisation तक साथ में काम करेंगी |हालाँकि दोनों ही कंपनियों ने अपने अग्ग्रेमेंट की टर्म्स और कंडीशन को सार्वजनिक नहीं किया है |

चिकनगुनिया के लगभग 6700 मामले केवल दिल्ली में ही मिले है | चिकनगुनिया केवल भारत में ही होता हो ऐसा नहीं है, भारत के अलावा ये वायरस एशिया, अफ्रीका व् यूरोप के लगभग 60 देशों में पाया जाता है | 2005 से भारत, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया और मालदीव में 1.9 मिलियन से अधिक चिकनगुनिया के केस सामने आ चुके है | चिकनगुनिया का वायरस Aedes aegypti और Aedes Albopictus प्रजाति के मच्छरों के काटने से फैलता है | ये दोनों प्रजातियाँ डेंगू और जीका वायरस को भी फेलाती है |

अधिकतर देशों की pharma कंपनिया इस बीमारी से लड़ने की वैक्सीन बनाने की और प्रयासरत है | लेकिन अभी तक भी चिकनगुनिया का को रोकने के लिए कोई वैक्सीन ईजाद नहीं किया गया है और ना ही ऐसी कोई इफेक्टिव मेडिसिन है जिससे चिकनगुनिया का इलाज प्रभावपूर्ण तरीके से किया जा सके |

 

Takeda वैक्सीन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राहुल सिंघवी के अनुसार, “Our belief is that chikungunya can be prevented by vaccines, and that a vaccine might be licensed more quickly if we can accelerate development with this Zydus partnership( हमारा विश्वास है कि चिकनगुनिया की रोकधाम वैक्सीन के माध्यम से की जा सकती है और अगर हम Zydus के साथ पार्टनरशिप में काम करेंगे तो यह वैक्सीन और अधिक शीघ्र लाइसेंस्ड हो जायेगी |)

\"main-board\"

Image Source

Zydus ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, “By partnering with Takeda on this very important research and development initiative and leveraging our development capabilities, we will be taking an all important step to prevent the disease burden which is highly prevalent in developing countries and causes suffering and disability”

(Takeda के साथ मिलकर लिए गये इस महत्वपूर्ण रिसर्च और डेवलपमेंट इनिशिएटिव से हम अपनी डेवलपमेंट क्षमताओं का लाभ उठाकर हम वो सभी महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे जो विकासशील देशों में प्रचलित अत्यधिक पीड़ा पहुचने वाले इस रोग को रोकने में सक्षम हो )

प्रतिवर्ष चिकनगुनिया से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है | सेंटर्स फॉर डीसीज कण्ट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार चिकनगुनिया का सबसे कॉमन लक्षण बुखार के साथ साथ जोड़ो में दर्द भी है,सिरदर्द, muscle पैन और जोड़ो में सुजन भी इसी बीमारी के लक्षण है |

 

 

1 thought on “चिकनगुनिया का वैक्सीन विकसित करेगी यह भारतीय Pharma कंपनी”

  1. Pingback: Dengue की ये vaccine जल्दी भारत में आ सकती है | - ACS Career

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *