आपके फ़ोन में ये app ले सकती है whatsapp की जगह

2009 में जब भारत में मोबाइल इन्टरनेट के विषय में शायद बहुत ही कम लोग जानते थे , उस समय दो भाईयों ने instant messaging का ईजाद किया ये दो भाई थे Brian Acton और Jan Koum और ये messaging app थी “whatsApp”. आज की डेट में ये app मोबाइल users के लिए डिफ़ॉल्ट app बन चुकी है और शायद ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन हम इस app को use न करते हो |

अब अगर ये सोचें कि आखिर ऐसा क्या है इस app में कि इतने सालों से WhatsApp को किसी भी दूसरी app से कॉम्पीटिशन तक नहीं मिला | हालाँकि Viber , Wechat और Hike ने व्हात्सप्प को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन Whatsapp हमेशा नंबर one हे रहा |

लेकिन अब शायद “Whatsapp” का कॉम्पीटिशन है गूगल के “”Allo” से और अभी तक मिले रिव्यु के अनुसार ये वो app बन सकती है जो आपके फ़ोन में Whatsapp की जगह ले सके | जाने क्या है खास इस app में |

Google Assistant : Allo का ये फीचर इसे whatsapp से बहुत advanced prove करता है | Google Assistant आपको इस Artificial Intelligence से परिचित करायेगा | जैसे अगर आपके फ्रेंड ने आपके साथ किसी पार्टी की फोटो शेयर की है तो  Google Assistant आपको suggest करेगा की आप उसके answer में “Having Fun” या “Missing Fun” लिख सकते है | यानी अब आपको words की जगह sentence के suggestions मिलने शुरू हो जायेंगे | है ना ये exicting.

Security : Google Chrome के तरह ही Allo में भी incognito mode है जहाँ आप अपने मेसेज को incognito mode पर सेंड या recieve केर सकते है | फिलहाल Google मेसेज encrypting में बहुत बेहतर नहीं है और इसे बेहतर करने के लिए Allo ने टेम्पररी log रखने का प्लान किया है |

Missing Points : लेकिन एक बात में Allo अभी तक तो whatsapp से पीछे है और वो है Whatsapp की तरह Allo का सभी devices के लिए compatiable न होना, इसके अलावा Allo से whatsapp की तरह call भी नहीं की जा सकती | लेकिन हम ये ही उम्मीद करेंगे कि ये सभी नेगेटिव पॉइंट्स सिर्फ कुछ समय के लिए है और जल्दी ही Allo ये फीचर add कर लेगा |

\"\"

Image Source

मेरे फेवरिट Allo के stickers और इसमें image अपलोड करना है और हां Allo की Google Assistant service बिलकुल ऐसी लगती है जैसे आप किसी से बात कर रहे हो | Google के Allo का User फ्रेंडली इंटरफ़ेस आपको whatsapp से अलग फील देगा |

कुछ कमियों के बावजूद भी Allo whatsapp को कड़ी टक्कर देने वाली app है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *