समय प्रबंधन (Time Management ) आधुनिक समय में कामयाबी का मन्त्र

कामयाबी की चाहत हम सभी को है , और समय प्रबंधन यानि Time Management  एक ऐसा Tool है जो कामयाब होने के लिए बहुत जरुरी होता है.

हमें हमेशा ऐसा लगता है की वक़्त बहुत कम है , हम सभी को दिन में सिर्फ 24 घंटे ही मिलते है। पर ऐसा क्यों होता है की कुछ लोग उसी सीमित समय कामयाबी की ऊंचाइयों को छू लेते है जबकि बहुत सारे लोग एक सामान्य काम ही कर पाते है। क्या आप जानते है वो कोनसा रहस्य है जो आपको उन चंद कामयाब लोगो से अलग करता है ? इसका एक मात्र जवाब है उचित \”Time Management \” कुछ अति कामयाब लोग समय प्रबंधन की कला से अपने समय का सदुपयोग कर के बेहतरीन परिणाम पा लेते है। इस भाग में आप समय-प्रबंधन तकनीकों का उपयोग करके,और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य को पूर्ण करने की क्षमता में सुधार कर सकते हैं।

 

\"time

image source

अच्छे समय प्रबंधन के लिए आपको अपने काम करने के तरीके में बदलाव की जरुरत होती है। आपकी हर गतिविधि के उद्देश्य केवल लक्ष्य प्राप्ति होना चाहिए। व्यस्त रहने का अर्थ ये नहीं की आप लक्ष्य को प्राप्त कर लोगे ,अक्सर लक्ष्य चूकने वाले ये दुहाई देते है , हमने कोशिश की पर क्या करे समय कम था। समय कितना भी हो कम ही पड़ेगा अगर आपका तरीका गलत था। आइये जानते है कुछ ऐसे महत्व पूर्ण बाते जिन पर अमल करके आप अपने लक्ष्य को आसानी से पा सकते है।

यह भी पढ़े >>

7 छोटी आदतें जो आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखती हैं

इन तरीकों से आप कम मेहनत करके भी ज्यादा कमा सकते है

हमारी समस्या खुद हमसे ही शुरू होती है और हम ही इसका एक मात्र समाधान है। हमारा दिन अक्सर इतने सारे छोटे छोटे और कई बार गैर जरुरी कामो से भरा होता है जिस वजह से हम अपना ध्यान भी केंद्रित नहीं कर पाते पर काम तो सभी जरुरी है। और अच्छा समय प्रबंधन हार्ड वर्क नहीं स्मार्ट वर्क है।

क्या है समय प्रबंधन :

\”समय प्रबंधन\” निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपके समय की सुनियोजित योजना है। ये आपको अपनी हर गतिविधि को निश्चित समय में पूरा करने की कला सिखाता है।

समय प्रबंधंन की कला सीखना आपको वक़्त जाया करने वाला लग सकता है। पर इसके परिणामो के आगे आपको वो समय सदुपयोग ही नजर आएगा। आइये जानते है इसके लाभ

अधिक उत्पादकता ।

बेहतर व्यावसायिक प्रतिष्ठा।

कम तनाव , सुखी पारिवारिक जीवन

तरक्की के अवसरों में वृद्धि ।

लाभ में बढ़ोतरी

उचित \” Time Management  \” न होने से आपको ये संभावित नुकसान हो सकते है।

समय सीमा में कार्य पूरा न होना

अकुशल और पुराने तरीको से काम करना

कार्य की निम्न गुणवत्ता।

तनाव का माहोल , बिगड़ते रिश्ते

व्यावसायिक और निजी साख का गिरना

पैसे की हानि होना

समय प्रबंधन एक जरुरी औजार है जो किसी भी कामयाब व्यक्ति के पास होना चाहिए। अगर आप अपने समय के सही उपयोग की कला सीख जाते हो तो आप अपने व्यावसायिक और निजी दोनों रिश्तो को बेहतर कर सकते है। अगर आप समय प्रबंधन पर अधिक जानकारी चाहते है तो हमें लिख सकते है

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *