10 खूबियाँ जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को महान बनाती है

आज पुरे विश्व के अगर कोई नेता बड़ी तेज़ी से उभरा है तो वो भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी है , हम सभी जानते है मोदी जी ने एक साधारण से परिवार में जन्म लिया और अपने परिश्रम और अनुशाशन के बूते पर आज वो देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान है . एक कामयाब मनुष्य में जो खूबियाँ होनीं चाहियें वो सभी मोदी जी में है. आइयें उनकी कुछ खास विशेषताओं पर नजर डालते है .

 

1.अनुशाशन (discipline) :  नरेंद्र मोदी जी का नाम दिमाग में आते ही सबसे पहले एक अनुशाशित व्यक्ति का चेहरा आँखों के सामने उभर कर आता है , भारत के 15 वें प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी हमेशा एक अनुशाशित जीवन जीनें के लिए जाने जाते है . मोदी जी बाल्यवस्था में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर एस एस ) से जुड़ गये थे . जिससे अनुशाशन के नीवं उनके बचपन में ही पड़ गयी थी.

2.प्रतिबद्धता (commitment) :

समाज में वही व्यक्ति सम्मान पाता है जो अपने किये वादों को पूरा करें , नरेंद्र मोदी जी की छवि एक ऐसे व्यक्ति की है जो अपनी कही बात को पूरा करने में विश्वाश रखता है , मोदी जी हमेशा अपने किये वादे के लिए प्रतिबद्ध रहते है . इसका ताज़ा उदाहरण अभी पाकिस्तान पर भारत की सेना द्वारा किये गये सर्जिकल ऑपरेशन (Surgical Strike) से मिलता है .

3.वाक्चातुर्य (Public Speaking skills) :

नरेंदर मोदी जी एक उर्जावान व्यक्तित्व के धनी हैं उनकी बातों में हमेशा आत्मविश्वाश झलकता है , वे बड़ी से बड़ी और कठिन से कठिन बात को भी बड़ी सरलता और चतुराई से कह जाते है और जब वह बात करते है तो सब श्रोतागण मंत्रमुग्ध होकर सिर्फ उन्हें ही सुनते है . ऐसा अक्सर उनकी public meetings के दौरान देखा जा सकता है .

4.टेक्नोलॉजी फ्रेंडली ( Tech Friendly ) : मोदी जी की आयु 65 वर्ष है पर उनमे पुराने और नए का अनूठा संगम है , वे आज भी प्रतिदिन योग करते है , नवरात्र के दौरान उपवास रखते है , और उपवास के दौरान वे सिर्फ पानी पीते है पर पारम्परिक मान्यताओं के साथ साथ वो नयी टेक्नोलॉजी का भी भरपूर उपयोग करते है , उनके Facebook और twitter पर करोडो फॉलोवर है, वे जनता से संवाद करने के लिए और विश्व भर से जुड़ने के लिए इनका भरपूर प्रयोग करते है . डिजिटल भारत(Digital India इसका जीता जगता उदाहरण है .

5.लीक से हटकर साहसी फैसले करने की क्षमता ( Brave decision taking capability) :  मोदी जी लीक से हटकर फैसले लेने में विश्वास रखते है , प्रधानमंत्री  बनने के बाद मोदी जी ने अनेक ऐसे फैसले लिए जो सबके लिए नए और चोंकाने वाले थे , चाहे वह प्रधानमंत्री जन धन योजना हो या स्वच्छ भारत अभियान हो या योजना आयोग का स्वरुप बदल कर उसे निति आयोग का नाम देना हो . वो हमेशा कुछ नया और बेहतर खोजने में विश्वाश रखते है .   

6.स्पष्ट दृष्टिकोण (Clear Vision) : मोदी जी किसी भी योजना या फैसले को लेने से पहले उसका हर लाभ या हानि अच्छे से परख कर ही फैसला लेते है , जैसे स्वच्छ भारत अभियान को एक जन आन्दोलन बना देना क्योंकि वो इसका महत्व जानते है , स्वछता के अनेक फायदे है , यह हमारे सवास्थ्य पर प्रभाव डालती है , हमारी जीवन शैली को बदलती है , अगर देश साफ सुथरा होगा तो टूरिज्म भी बढेगा उससे भी देश का लाभ होगा. ऐसे ही जन धन योजना मोदी जी जानते थे की हर सरकारी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले हर व्यक्ति को बैंक से जोड़ना आवश्यक है और इसी वजह से उन्होंने जन धन योजना चलायी जिससे आज देशवासियों को उनके हिस्से का लाभ सीधा उनके खाते में मिल रहा है .

7.सेल्फ मोटीवेटिड (Self Motivated):  मोदी जी हमेशा आत्म विश्वास से भरे रहते है , शायद ही किसी ने उन्हें कभी हताश और निराश देखा हो , वो हमेशा काम को तेज़ी से करने में विश्वाश रखते है , इस सेल्फ मोटिवेशन का कारण हम यही कह सकते है जब आपको अपना विज़न क्लियर हो तो आप हमेशा प्रेरित रहते है

8.गजब की नेत्र्तव क्षमता ( Leadership Qualities):  मोदी जी अपना काम अपने ढंग से ही करते है , वे हर सरकारी विभाग के मंत्री और अधिकारीयों से स्वयं कार्य की प्रगति को पूछते है और हर माह सभी विभागों की समीक्षा करते है , वे प्रक्रिया के सरलीकरण में विश्वाश रखते है , और इसी का नतीजा है भारत आज सभी देशों के लिए व्यापर करने की मनपसंद जगह बन पाया है .

9.राष्ट्रवाद की भावना ( Nationalism)  : कोई भी नेता अपनी सोच अपने विज़न के लिए जाना जाता है , मोदी जी के जीवन पर शुरू से ही RSS का प्रभाव रहा है . जिससे उनकी राष्ट्रवादी सोच विकसित हुई है , भारत विविधताओं का देश है यहाँ अनेक धर्म जाती और भाषाएँ है पर मोदी जी इन सब से ऊपर इंडिया फर्स्ट में विश्वाश रखते है

10.डाउन तो अर्थ  (down to earth):  कहावत है आदमी कितना भी आसमान पर पहुँच जाये पर उसके पाँव जमीन पर ही रहने चाहिए मोदी जी एक गरीब परिवार में जन्मे और आज भारत के प्रधान मंत्री है पर आज भी वो अपनी सादगी नहीं भूले उनके वक्तव्यों में यह बात देखी जा सकती है . उनकी सादगी उनकी जीवन शैली और लोगो से मिलने के अंदाज़ में भली भांति देखी जा सकती है .

 

1 thought on “10 खूबियाँ जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को महान बनाती है”

  1. Pingback: मोदी (Narendra Modi) बने नंबर 1. डोनाल्ड ट्रम्प और बराक को पछाड़ा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *