आपको क्या लगता है कि क्या रीज़न है जिसकी वजह से आपकी पास आपकी desired कम्पनी से इंटरव्यू कॉल नहीं आ रही ? इसका बहुत बड़ा कारण ये हो सकता है कि शायद आपका C.V. आपके desired एम्प्लायर तक पहुँच ही नहीं पा रहा हो |
कम्पनीज को बहुत से लोग job के लिए अप्प्रोच करते है | कुछ personaly और बाकी e-मेल के माध्यम से | इसका नतीजा ये होता है की कुछ ही job seekers के पास इंटरव्यू कॉल पहुँचती है और पोजीशन क्लोज हो जाती है |
सेन फ्रांसिस्को के एक लड़के ने ऐसी ही मुसीबत से बचने के लिए ऐसी तरकीब लगाई कि उससे एम्प्लायर उसका C.V. तो 100% देखेगा साथ ही उसके दिमाग से इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह पायेगा |
हुआ यूँ कि लुकास यला (Lukas Yla) सेन फ्रांसिस्को नौकरी की तलाश में आया, लेकिन use कोई रिजल्ट नहीं मिला इसलिए उसने खुद को एक डिलीवरी बॉय के तरह dress up किया और अपने potencial एम्प्लायर के यहाँ डोनट्स का बॉक्स डिलीवर किया | कोई गड़बड़ न हो इसके लिए उसने अपनी t-shirt ऐसे ही डिजाईन की जैसे कि वहां के डिलीवरी बॉय की होती है |
Image Source
इस बॉक्स के अन्दर उसने न सिर्फ उसने अपने C.V. का कवर लैटर attatch किया हुआ था बल्कि अपने linked in प्रोफाइल का लिंक भी दिया हुआ था | thenextweb के अनुसार लुकास अब तक करीब 40 कंपनियों में यें डोनट्स के बॉक्स डिलीवर कर चुका है | जिनमे से 10 कंपनियों का उसके पास कॉल भी आ चुका है |
Image Source
Image Source
सच में लुकास ने job पाने के लिए बिल्कुल अलग रास्ता चुना | इससे एम्प्लायर को भी कुछ अलग एक्सपीरियंस होगा क्यूंकि उन्हें C.V. के साथ स्वीट भी मिलेंगे | इतनी मेहनत के बाद लुकास को उसकी desired job तो मिलनी ही चाहिए | हमारी तरफ से भी लुकास को Best of Luck.