Patanjali के सभी प्रोडक्ट्स को भारतीय जनता बहुत पसंद कर रही है जब जब किसी प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ती है उससे जुड़कर पैसे कमाने का रास्ता भी खुल जाता है | ऐसा ही मौका अब आपको पंतजली भी दे रहा है | पतंजलि आयुर्वेद अपना तेजी से विस्तार कर रहा है। ऐसे में आपके पास कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस करने का मौका है| पंतजली के साथ आप डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकते है | इसके अलावा आप पंतजली चिकित्सालय, मेगास्टोर, डिस्ट्रीब्यूटरशिप से लेकर ग्रामीण एरिया में रिटेल स्टोर खोलने के साथ-साथ कंपनी के लिए कांट्रैक्ट फार्मिंग भी कर सकते हैं।
Image Source
Patanjali की सफलता कि कहानी में हम आपको बता चुके है कि किस प्रकार कंपनी ने अच्छा बिज़नस किया पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2015-16 में 5000 करोड़ रुपए का टर्नओवर किया है। जिसे इस साल 2016-17 में 10 हजार करोड़ रुपए करने का टारगेट है। अब इतने बड़े टारगेट को पाने के लिए पंतजली को अधिक डिस्ट्रीब्यूटर व् स्टोर की आवश्यता तो होगी ही| कंपनी करीब 1000 करोड़ रुपए अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर इन्वेस्ट कर रही है। साथ ही कंपनी गांव-गांव तक पहुंच बनाने के लिए आउटलेट्स भी बढ़ा रही है|
Patanjali आयुर्वेद के साथ आप इन 6 तरीकों से जुड़ सकते है | और ये है डिस्ट्रिब्यूटर, चिकित्सालय, ग्रामीण इलाकों में रिटेलर, मेगा स्टोर, एक्सोपर्ट के लिए डिस्ट्रिब्यूटरशिप, कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग | अधिक जानकारी के लिए आप पतंजलि की वेबसाइट पर जा सकते है
आप अगर क्रषि से जुड़े हुए है तो आप कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिये भी अच्छी कमाई कर सकते है | कंपनी अपने आय़ुर्वेदिक प्रोडक्ट के डेवलपमेंट के लिए हर्बल फॉर्मिंग पर फोकस कर रही है। इसके लिए वह कांट्रैक्ट फार्मिंग भी करा रही है। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंगके लिए आप को एप्लीकेशन में लोकेशन, सिंचाई की उपलब्धता आदि की डिटेल जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही हाईवे की कनेक्टिविटी भी कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग में एक महत्वपूर्ण पॉइंट होगा ।
अगर आपके पास 2000 स्क्वायर फुट की जगह है तो आप पंतजली का मेगा स्टोर भी खोल सकते है | इसके लिए आपको शुरुआती निवेश 50 लाख से 60 लाख तक का करना पड़ सकता है | इसके साथ ही ये भी देखने की जरूरत है कि मेगास्टोर की लोकेशन पतंजलि पहले से मौजूद चिकित्सालय, मेगास्टोर के 2.5 किलोमीटर से 3.5 किलोमीटर की अधिकतम दूरी पर होना चाहिए |
अगर आपके पास 300 से 1000 स्क्वायर फुट की जगह है तो आप पंतजली का रिटेल आउटलेट खोल सकते है | पंतजली सभी शेरोन और गाँव में अपने उत्पाद पहुचाने के लिए नये आउटलेट खोलने का भी विचार कर रही है | इसके लिए आपको सिर्फ 5 से 7 लाख तक का निवेश करना होगा |
अगर आप ऐसे शहर या कस्बे में रहते है जहाँ की जनसँख्या 1 लाख या उससे ऊपर हो तो आप पंतजली चिकित्सालय भी खोल सकते है | इसके लिए आपके पास 750 से 1000 स्क्वायर फुट की जगह होनी चाहिए |