आखिर क्यूँ इस बड़ी Pharma Company के कर्मचारी हड़ताल पर चले गये

हम पहले भी भारतीय Pharma सेक्टर में बढ़ते attrition रेट के विषय में आपको बता चुके है | भारतीय फर्मास्यूटिकल सेक्टर में सबसे अधिक attrition pharma कंपनियों के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में होता है | अभी हाल ही में एक जानी मानी भारतीय pharma कंपनी के लगभग 500 Marketing Representative  हड़ताल पर चले गये थे |

http://acscareer.com/high-attrition-rate-in-pharma-industry/

यहाँ पढ़े pharma सेक्टर में बढ़ते attrition के बारें में 

26 सितम्बर को Ranbaxy में काम करने वाले कुछ MRs ने अपनी सैलरी, वोर्किंग कंडीशन आदि समस्याओं के चलते हड़ताल पर चले गये | अगर आपको याद हो Ranbaxy को पिछले वर्ष मार्च में Sun Pharma ने लगभग 22,000 करोड़ रुपए में अधिग्रहित कर लिया था | Sun Pharmaceutical ने बुधवार को BSE को ये सुचना दी कि Ranbaxy में काम करने वाले उसके 6% MRs ने अपने DAR यानि डेली एक्टिविटी रिपोर्ट को कंपनी की सॉफ्टवेर एप्लीकेशन में फीड करने से मना कर दिया |

\"\"

Image Source

वैसे तो Sun Pharma ने Ranbaxy को अधिग्रहित किया हुआ है लेकिन दोनों कंपनियों के Marketing Representative  अलग अलग सॉफ्टवेर में अपनी DAR रिपोर्ट फीड करते है | बाद में ये निर्णय लिया गया कि दोनों कंपनी के Marketing Representative एक ही तरह का सॉफ्टवेर अपनी DAR फीड करने के लिए यूज़ करेंगे | Sun Pharma ने BSE को बताया, “ Ranbaxy के Marketing Representative को सभी जरूरी ट्रेनिंग दे दी गयी थी जिससे वे नये सॉफ्टवेर में अपनी DAR आसानी से डाल सकें | Ranbaxy में काम करने वाले 94% Marketing Representative अब Sun Pharma के सॉफ्टवेर में अपनी DAR फीड के रहे है | Sun Pharma के अनुसार इन 94% से अलग 6% MRs नये सॉफ्टवेर में अपनी डेली एक्टिविटी रिपोर्ट डालने से मना कर रहे है |

Sun Pharma के अनुसार, क्यूंकि इन 6% Marketing Representatives ने अपनी DAR सॉफ्टवेर में फीड नहीं की है इसीलिये इन लोगों की attendance भी रिकॉर्ड नहीं हुई है और इस वजह से कंपनी इन MRs को May 2016 से सैलरी नहीं मिलेगी |

अब ये पूरा मामला कोर्ट तक पहुँच गया है | ऐसे MRs जो Sun Pharma की software एप्लीकेशन Target यूज़ नहीं कर रहे है उन्होंने मुंबई की इंडस्ट्रियल कोर्ट में Target के इम्प्लीमेंटेशन को चुनोती दी है | कंपनी ने भी बॉम्बे हाई कोर्ट में एक ही प्रकार के सॉफ्टवेर प्लेटफार्म का यूज़ करने का आदेश प्राप्त कर लिया है | हाई कोर्ट MRs को Target पर अपनी DAR फीड करने के लिए बोला है | Sun Pharma ने इस बारे में कहा, “हमने कोर्ट में साफ़ तौर पर ये बोला कि जैसे ही Marketing Representative अपनी DAR Target के माध्यम से सबमिट कर देंगे, हम उनकी सैलरी रिलीज़ कर देंगे |”

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *