दिवाली आ गयी है और आपकी शौपिंग लिस्ट भी तैयार ही चुकी होगी | ऐसा समय में आपके बैंक से आया एक SMS जो कि आपको सुचना देता है कि आपका Bonus अकाउंट में आ गया है और आप की शौपिंग लिस्ट में तभी 2 नये आइटम्स और जुड़ जाते है |
त्योहारों से समय मिलने वाला Bonus अधिकतर फिजूलखर्ची में ही खत्म हो जाता है | आपको ये समझ तब आता है जेब आप सभी पैसे खर्च कर चुके होते है | इसलिए हम आपको ऐसे कुछ टिप्स दे रहे है जिससे आप अपने Bonusमें मिलने वाले पैसों का ठीक तरीके से यूज़ कर सकते है |
- उधार चुकाएं : आज कल जिस हिसाब से बैंक वाले कॉल करके लोन और क्रेडिट कार्ड देते रहते है उस तरीके से हम में से अधिकांश लोगो के ऊपर उधार होता ही है | तो Bonus में मिलने वाले पैसों का सबसे सही यूज़ ये ही है कि आप इनसे आपना उधार चूका दें | और अगर आपका उधार ऐसा है जिसके लिए आपको ब्याज देना पड़े तो सबसे पहले इस खर्चे को करें |
Image Source
- बड़ी खरीदारी : अगर आपको कोई बड़ी चीज लेनी है अपने घर के लिए तो आपका Bonusआपके काम आ सकता है | जैसे हमारे देश में गर्मी बहुत होती है और आप हर साल गर्मी के मौसम में AC लेने का प्लान करते है तो क्यूँ न थोड़े पैसे अपने बोनस से बचा कर रख लें | और जेब भी आप बाकी के पैसे भी जमा कर लें अपने लिए AC या दुसरी बड़ी खरीददारी लें |
- दिवाली वाली शौपिंग : अगर आप ऐसा सोचते है कि बोनस के पैसे दिवाली के लिए ही है और इन्हें इसी त्योहार में लगाना है तो बेहतर है कि आप इसे पैसे से सोने या डायमंड की ज्वेलरी लेना भी सही डिसिशन होगा | और अगर आपको शेयर बाज़ार में रूचि है तो आप वहां भी निवेश कर सकते है |
Image Source
- अच्छे काम : दिवाली को आप और हम बहुत धूम धाम से न्माते है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इस त्यौहार को पैसो की कमी के कहते मना ही नहीं पाते | क्यूँ न अपने बोनस से कुछ पैसे ऐसे लोगों को देकर उनकी सहायता करी जाएँ | अपने साथ साथ दुसरो की भी दिवाली मनाने से आपको जो ख़ुशी मिलेगी वो आपको बहुत स्पेशल करायेगी |
पैसे खर्च करते समय हमेशा एक बात का ध्यान रखें , जो चीज आप खरीद रहे है आपको उसकी जरूरत है या आप सिर्फ उसे खरीदना चाहते है | आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ |