अर्नब (Arnab) ने क्यूँ दिया टाइम्स नाउ से इस्तीफ़ा

अर्नब गोस्वामी ने टाइम्स नाउ को छोड़ दिया और अब ये कनफर्म्ड news है | अभी कुछ दिन पहले ही मुकेश अम्बानी ने एक इंटरव्यू में पूछे गये प्रश्न के जवाब में कहा था कि प्राइम टाइम यानी 9 बजे वो अर्नब  (Arnab) का शो देखना पसंद करते है | अर्नब टाइम्स नाउ के The Newshour के एंकर थे और जाने माने टीवी पत्रकार भी |

बहुत से लोग अर्नब के शो के फेन है | कुछ लोगों को इनमे मोदी भक्त दिखाई दिया और बहुत लोगों ने इनके एंकरिंग  करने के तरीके का मजाक भी बनाया | लगभग 1 करोड़ की प्रति माह आय वाला व्यक्ति अपनी जॉब से इस्तीफा इसलिए दे रहा है क्यूंकि अर्नब  (Arnab) को अब Entrepreneur बनना है |

टाइम्स नाउ के सामने अपने प्राइम टाइम के शो के लिए नये एंकर की नियुक्ति बहुत challenging होने वाली है क्यूंकि अर्नब गोस्वामी ने news hour को केवल अपने दम जितना लोक प्रिय बना दिया था उस लोकप्रियता को बनाये रखना बहुत आसान नहीं होने वाला |

अर्नब ने resign देते समय ही ये इशारा कर दिया कि वो अब अपना कुछ बिज़नस शुरू करना चाहते है | अपनी टीम को स्पीच देते हुए अर्नब  (Arnab) ने एक बात साफ़ साफ कही कि वो टेलीविज़न मीडिया छोडकर नहीं जायंगे | अपनी 1 घंटे की स्पीच के दौरान अर्नब ने बहुत बात एक ही बात दोहराई , “The game has just begun.”

अर्नब के पिता आर्मी में रह चुके है इसलिए अर्नब ने डेस्क के विभिन्न भागो में अपनी schooling पूरी की | दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज से ग्रेजुएट अर्नब ने ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है |

टाइम्स नाउ से पहले अर्नब NDTV में भी काम कर चुके है | कोलकाता के The Telegraph से अपना करियर शुरू करने वेक अर्नब पिछले 10 सालो से टाइम्स नाउ से जुड़े थे | अपनी डिबेट्स और अपनी high decibel आवाज़ के कारण चर्चित रहे अर्नब बहुत बात विवादों में भी पड़ चुके है |

ट्विटर ने अर्नब के रिजाइन पर बहुत से tweet  भी किये गये | हमें पूरी आशा है कि  अर्नब गोस्वामी जल्दी ही  टीवी पत्रकारिता नज़र करते आयेंगे | अर्नब  (Arnab) के The Newshour से ली गयी एक क्लिप आपके लिए |

https://www.youtube.com/watch?v=5B1NKPtGo4A

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *