EPFO से जुड़े लगभग 4 करोड़ लोगो के लिए एक अच्छी खबर है | अब देश के EPF खाताधारक अपने खाते पर होम लोन ले सकेंगे | इतना ही नहीं अपने होम लोन की रकम चुकाने के लिए किश्त (EMI) भी इन खाताधारको के खाते से जुड़ सकती है |
EPFO के सेट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर वीपी जॉय ने कहा, “हम एक ईपीएफओ सदस्यों के लिए हाउजिंग स्कीम पर काम कर रहे हैं। पीएफ निकासी के क्लेम की ऑनलाइन सेटलिंग के लिए ऑनलाइन सर्विस की लॉन्चिंग के बाद हम इस स्कीम को लॉन्च करेंगे।“
जॉय ने बताया कि इस स्कीम की मदद से ईपीएफओ सुविधा प्रदाता के तौर पर काम करेगा | सब्स्क्राइबर अपनी पीएफ के पैसे को गिरवी रखकर लोन ले सकेंगे और उसके पैसे से ही लोन की मासिक किस्त का भुगतान कर सकेंगे। इस स्कीम के तहत ईपीएफओ से जुड़े सदस्यों को अफोर्डेबल होम लेने में मदद होगी । इससे कर्मचारी अपनी नौकरी के दौरान ही घर खरीद सकेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ईपीएफओ की जमीन खरीदने और सदस्यों के लिए घर तैयार करने की योजना नहीं है। इससे पहले ईपीएफओ की ओर से नियुक्त किए गए पैनल ने भी ईपीएफओ के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए इस तरह की स्कीम शुरू किए जाने का सुझाव दिया था। प्रस्तावित स्कीम के तहत ईपीएफओ मेंबर, बैंक या हाउजिंग एजेंसी और ईपीएफओ के बीच करार होगा। इसके तहत वह पीएफ की राशि को गिरवी रख सकेंगे।
इस स्कीम का सुझाव देने वाली कमेटी ने ये सुझाव भी दिया कि इस स्कीम के लाभार्थी Ministry of Housing and Urban Poverty के लाभों को भी पा सकेगे |
Image Source
इसके साथ ही मार्च 2017 तक ईपीएफओ, क्रमचारियों के EPF एकाउंट्स को उनके आधार कार्ड से लिंक कर देगी | फिलहाल ईपीएफओ ऑनलाइन अपने एम्प्लाइज का उनके नौकरी बदलने की सूरत में EPF खाता एक कंपनी से दुसरी में ट्रान्सफर कर सकता है | आधार से लिंक होने के बाद ईपीएफ खाताधारक इलेक्ट्रॉनिकली अपने पैसे आसानी से ट्रान्सफर कर सकेंगे | फिलहाल 1.5 करोड़ लोगो के ईपीएफ अकाउंट के साथ उनके आधार कार्ड की इनफार्मेशन जुडी हुई है लेकिन बाकि के 2.5 करोड़ कर्मचारियों की आधार इनफार्मेशन को इकठ्ठा करना एक मुश्किल काम होगा |