कैसे निबटें नकारात्मक सहयोगियों से जानियें 5 टिप्स

ऑफिस में हमें हर प्रकार के लोगों को handle करना होता है, कुछ सकारात्मक , कुछ नकारात्मक | जहाँ सकारात्मक सहकर्मियों के साथ काम करना एक सुखद अनुभव होता है वही नकारात्मक सहकर्मी एक दुस्व्पन के सामान होता है | ये नकारात्मक व्यक्ति या तो वो हो सकता है जो हमेशा आपके या किसी और के या फिर कंपनी के बारे में नकारात्मक बातें करें या फिर वो लोग जो अपनी जॉब के विषय में कभी न खत्म होने वाली शिकायतें करतें रहें और कभी इसका कोई solution न दें पायें |

इन नेगेटिव लोगों का आपके ऊपर इफ़ेक्ट न कहते हुए भी पड़ेगा , अगर आप इन्हें सावधानीपूर्वक handle नहीं करते तो हो सकता कि आप भी इनके जैसे हो जायें | जानते है ऐसे लोगों को handle करने की ये 5 strategies.

  1. अपनी सीमाओं का निर्धारण करें :-  आपको किस व्यक्ति से अधिक बात करने है व किस से सिर्फ काम की बात करने है इसका यह आपको तय करना है | आप किसी भी ऐसे व्यक्ति से बात करने के लिए bound नहीं है जिस से आपको नेगेटिव vibes मिलते हो | ऐसे व्यक्तिओं से अपना इंटरेक्शन बहुत कम रखें | हमेशा शिकायत करने वालों से दूरी बनाकर रखना बहुत जरूरी है , ऐसे व्यक्ति आपको भी negativity में धकेल देंगे और नतीजन आप अपने क्षमताओं के अनुरूप परफॉर्म नहीं कर पाएंगे |
  1. अपना रिएक्शन कण्ट्रोल करें :- आपको हर बार ऐसे व्यक्तिओं को सुधारने की आवश्यता नहीं है | ऐसे करने से आप स्वयं को न केवल  हर बार किसी न किसी बहस के बीच में फंसा पाएंगे बल्कि अपने जीवन में negativity को भी प्रवेश करने देंगे | यदि आप ऐसी किसी situtation में फंसते हो तो वहां से चले जाना ही बेहतर होगा | ऐसा करने से न केवल आप किसी अनचाही बहस से बच सकते है बल्कि odd situtation को dignity के साथ handle करने के apprication भी आपको मिल सकती है | लेकिन अगर  आप किसी पॉइंट से agree नहीं कर रहें तो आपको पूरा अधिकार है disagree होने का |
  1. अपनी positivity न छोड़ें :- ऐसे नेगेटिव लोगों या इनके द्वारा create की गयी situtation को आप सिर्फ अपनी positivity से ही कण्ट्रोल कर सकते है | किसी भी rude behave से अपनी positivity को प्रभावित न होने दें | आपका पॉजिटिव बने रहना नेगेटिव लोगों को व उनकी नेगेटिव सोच को आपसे दूर रखेगा , और हो सकता कि एक दिन नेगेटिव सोच रखने वाला व्यक्ति खुद आपसे दूर हो जाये |
  1. अपना नेटवर्क पॉजिटिव रखें :- जब हम नेगेटिव लोगों या situtation को handle करते है तो न कहते हुए भी थोडा बहुत नेगेटिव हमें प्रभावित कर ही देती है | ऐसे में आपका friend circle आपकी हेल्प कर सकता है | आपको कोशिश करनी है कि आप पॉजिटिव लोगों के साथ रहे और ऐसी किसी भे sititation को आप उनसे discuss कर सकते है | ऐसा करने से आपको situtation को देखने का एक अलग नजरिया मिल जायेगा |
  1. दूसरों को बताएं :- अगर आपकी सारी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही है तो आपके पास लास्ट आप्शन सिर्फ higher authorities को इस बारें में सूचित करना है | अगर आपके सहकर्मी का नेगेटिव behave आपके या आपकी टीम की परफॉरमेंस को प्रभावित कर रहा है तो ऐसे सहकर्मी के विषय में managment से बात करने में न हिचकिचाएं |

 

अगर आपके पास भी कुछ सुझाव है जो इस matter में effective हो तो comment बॉक्स के जरिये हमसे जरुर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *