5 साल बाद आप खुद को कहाँ देखते है? Interview में कैसे जवाब दे इस सवाल का

चाहे आप fresher हो, मिडिल लेवल की जॉब सर्च कर रहे हो या सीनियर लेवल की, Interview के दौरान एक प्रश्न से आपका सामना होना तय है और वो प्रश्न है कि “ अगले 5 सालो में आप खुद को कहाँ पाते है ?” इस प्रश्न को हैंडल करना इतना आसान नहीं है जितना कि हमे लगता है |

पिछले 2 सालों तक इस प्रश्न के जवाब में अधिकतर कैंडिडेट्स ये बोलते थे कि अगले 5 सालो में मैं खुद को आपकी कंपनी में एक अच्छी पोस्ट पर देखता/देखती हूँ | सीरियसली! इंटरव्यू में ही आपने सोच लिया कि उस कंपनी में आप इतने लम्बे समय के लिए टिक जायेंगे | वैसे इस प्रश्न को पूछने का मुख्य कारण ये ही जानना है कि कैंडिडेट सेलेक्ट होने की सिचुएशन में कंपनी में लम्बे समय के लिए टिकेगा या नहीं |

जानते है कि इस प्रश्न का जवाब कैसे दें कि हायरिंग मेनेजर इम्प्रेस भी हो जाएँ और आपका आंसर रियलिटी से दूर भी न लगे |

  • कभी भी इस प्रश्न के उत्तर के रूप में ये न कहें कि “आप इस पर्टिकुलर सेक्टर की सबसे बड़ी कम्पनी में GM या किसी अन्य पोजीशन को पाना चाहेंगे|” ऐसा करने से आप इंटरव्यू के समय ही ये सन्देश दे देंगे कि आप इस कंपनी में सिर्फ तब तक काम करेंगे जब तक आपको आपकी डिजायर कंपनी में जॉब मिल जाती |

ये भी पढ़े >> अगर इंटरव्यू के बीच में लगे आपका इंटरव्यू ख़राब जा रहा है , तो कैसे सुधारे अपना बिगड़ता Interview ?

  • अगर आप fresher है ओवर कॉंफिडेंट होकर इस सवाल के जवाब में ये न कहें कि आप अगले 5 सालों में कंपनी की टॉप पोजीशन पा लेने का सपना देखते है, क्यूंकि वास्तव में ऐसा होना बहुत आसान नहीं है और आपका ये जवाब हायरिंग मेनेजर को ये महसूस करा सकता है कि आप अपने ऊपर जरूरत से ज्यादा विश्वास करते है |
  • जब आप इस प्रश्न का उत्तर देते समय ये ध्यान रखें कि इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को यह लगना चाहिए कि आप इस प्रश्न का उत्तर आप पूरी तैयारी से दें रहे है | आप भले ही इस कंपनी में एक लम्बा समय गुजारने की सोच रखते है लेकिन आप ये बात भी जानते है कि समय बदलता है और आप हर बदलाव के लिए फ्लेक्सिबल है |
  • इस प्रश्न के जवाब में कभी भी किसी पोजीशन को मेंशन न करें | कभी ऐसा जवाब न दें कि आप जनरल मेनेजर या किसी डिपार्टमेंट के HOD बनना चाहते है | ऐसे जवाब से आप हँसी का पात्र भी बन सकते है और ये भी हो सकता है कि इसके बाद हायरिंग मेनेजर आपसे और  ही टेडा सवाल न  पूछ लें |

ये भी पढ़े >> इंटरव्यू(Interview) का सवाल : क्या आप परफेक्शनिस्ट है ( Are you perfectionist ?) कैसे दें इस सवाल का जवाब ?

  • इस प्रश्न जवाब के रूप में आप ऐसा भी बोल सकते है कि आप अगले कुछ सालों में कंपनी की asset बनना चाहते है, जिस पर कंपनी विश्वास कर सकें |
  • जब भी इस प्रश्न का जवाब दें उसे दो भागों में बाँट लें | पहले हिस्से में बात करते समय उस जॉब का जिक्र करें जिसका कि आप इंटरव्यू देने आये है पर दुसरे भाग में अपने फ्यूचर के प्लान के विषय में बताएं |

अगर आपके पास ऐसे ही कुछ प्रश्न है जिनका जवाब देना आपको इंटरव्यू के दौरान परेशान कर देता है तो हमें जरुर बताएं , हो सकता है कि हम आपकी कुछ हेल्प कर सकें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *