डोनाल्ड ट्रम्प और बराक ओबामा को पछाड़ मोदी (Narendra Modi) बने नंबर 1

मोदी  (Narendra Modi)  केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व में भी काफी लोक प्रिय है. ये बात TIME पर्सन ऑफ़ द ईयर के पोल ने स्यष्ट कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जानी मानी इंटरनेशनल  मैगजीन \’टाइम\’ के \’पर्सन ऑफ द इयर\’ खिताब के लिए ऑनलाइन रीडर्स पोल जीत लिया है.

हालांकि, अमेरिका की (TIME) मैगजीन द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर के फाइनल विजेता की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. इस पोल की जीतने में मोदी  (Narendra Modi)  ने डोनाल्ड ट्रम्प, बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन व फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया हैं. मोदी ने इस मामले में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ( 2 फीसदी) और हिलेरी क्लिंटन ( 4 फीसदी) को भी काफी पीछे छोड़ दिया. इस पोल में बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रम्प और जूलियन असांजे को कुल मिलाकर जनता के महज 7 फीसदी वोट हासिल हुए.

रविवार रात बंद हुए रीडर्स पोल में मोदी को कुल 18 फीसदी वोट हासिल हुए. PM मोदी को वोट देने वाले पाठकों में बड़ी तादाद में भारतीय शामिल हैं. यह खिताब किसे दिया जाए, इसका अंतिम निर्णय मैगजीन के संपादकों द्वारा किया जाता है.

\"17_05_2016-modipm_17\"

Image Credit : Dainik Jagran

टाइम (TIME) मैगजीन द्वारा हर साल दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्ती का इस पोल के द्वारा चुनाव किया जाता है.यह लगातार चौथा साल है, जब TIME मैगजीन के \’पर्सन ऑफ द ईयर\’ के दावेदारों में मोदी  (Narendra Modi)  को शुमार किया गया है. इसके पहले साल 2014 में भी मोदी को टाइम (TIME) पर्सन ऑफ द ईयर के ऑनलाइन पोल में जीती मिली थी, लेकिन टाइम के संपादकों द्वारा पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब के लिए चुने गये आठ लोगों की सूची में वह जगह नहीं बना सके थे.

10 खूबियाँ जो प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को महान बनाती है

साल 2015 में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर घोषित किया गया था. साल 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (TIME) पर्सन ऑफ द ईयर चुने गये थे.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *