लीडिंग job portal Naukri.com के चीफ सेल्स ऑफिसर वी. सुरेश के अनुसार 77% से अधिक recruiters अगले 6 महीनो में नयी jobs के create होने को लेकर आशावादी है | यदि ऐसा होता है तो आने वाले 6 महीनो में भारतीय बाज़ार में नौकरियों की भरमार रहेगी | नयी नौकरियों के विषय में की गयी ये प्रेडिक्शन जॉब seekers को बहुत उत्साहित करने वाली है | Naukri.com द्वारा किये गए एक सर्वे से पता चल है कि recruiter अगले 6 महीनों में जॉब मार्किट में नयी jobs आने की उम्मीद कर रहे है |
इस सर्वे में भाग लेने वाले 51% recruiters ने माना है कि अधिकतर jobs middle managment लेवल के लिए आयेंगी | ये पिछले ट्रेंड से बिलकुल अलग है , अभी तक नयी jobs entry लेवल पर ज्यादा आती थी | लेकिन अगर मिडिल managment लेवल पर jobs की संभावनाएं अधिक बन रही है तो इसका मतलब है experienced प्रोफेशनल्स की मांग पहले से अधिक बढ़ जायेगी |
monster.com के अनुसार इन 6 महीनो में tire–II towns जैसे जयपुर , चंडीगढ़ व कोयम्बटूर जॉब देने में बड़े शहरों की तरह ही अवसर प्रदान करेंगे व ग्रोथ chart को लीड करेंगे | जुलाई 2016 में भी जून के मुकाबले अधिक hiring हुई है | इन्ही जॉब पोर्टल्स के अनुसार इस समय सबसे अधिक मांग हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स (Health care) की है और सबसे अधिक ग्रोथ एजुकेशन सेक्टर में हुई है | अगर आप इन दोनों में से किसी एक सेक्टर को चुनना चाहते है तो आपके लिए अगले 6 महीने सुनहरा अवसर हो सकता है |
Times of India पिछले वर्ष ही इस बात की भविष्यवाणी कर चुका है कि 2016 में 2015 के मुकाबले अधिक jobs मार्किट में आयेंगी | इतना ही नहीं Times of India के अनुसार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के employes की सैलरी बढ़ने की संभावना भी बढ़ गयी है | इससे तो ये ही स्पस्ट होता है कि अगले 6 महीने job seekers के opportunity से भरें हो सकते है |