सन 1977 में मात्र 17 वर्ष की आयु में पेट्रीसिया थॉमस ने नारायण नाम के युवक से शादी कर ली | इसी वर्ष पेट्रीसिया चेन्नई के क्वीन मैरी में पढ़ रही थी | 3 भाई बहनों में सबसे बड़ी पेट्रीसिया के क्रिश्चियन फॅमिली से थी | उनके पिता पेट्रीसिया की इस शादी के सख्त खिलाफ थे इसलिए इस शादी के बाद पेट्रीसिया के पिता ने उनसे अपने सारे सम्बन्ध खत्म कर लिए | और शादी के बाद पेट्रीसिया का पति भे ड्रग एडिक्ट हो गया | एक ऐसे व्यक्ति के साथ रहना जिसे अपनी व अपने दो बच्चों की कोई सुध न हो किसी भी महिला की हिम्मत तोड़ने के लिए काफी था वो भी उस समय जब Inter-cast शादियाँ गिनी चुनी ही होती थे | लेकिन मुसीबत ही इंसान को उसकी असली काबिलियत का अंदाजा कराती है | ऐसा ही कुछ हुआ पेट्रीसिया के साथ |
पेट्रीसिया ने अपनी माँ से 100 रुप्यी लेकर अचार, जैम व जेली बनाना शुरू किया और 1982 में मरीन ड्राइव पर अपनी मोबाइल कार्ट लगाने शुरू की जहाँ वे चाय , Coffee और दुसरे Snakes बेचती थी | अपने सहायता के लिए उन्होंने दो disabled लोगों को भी रखा | इसके साथ साथ पेट्रीसिया ने दुसरे ऑफिस व कॉलेज के कैंटीन में भी कैटरिंग संभालना शुरू कर दिया |
समय के साथ भी पेट्रीसिया के पति नारायण के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया | वो महीनो तक बिना बताएं गायब रहता | सन 2002 में नारायण की म्रत्यु हो गयी और इसके दो सालों के बाद पेट्रीसिया की बेटी जिसकी नयी नयी शादी हुई थी उसकी व उसके पति की भी एक road एक्सीडेंट में म्रत्यु हो गयी | इस घटना ने पेट्रीसिया को तोडकर रख दिया | अपनी बेटी कि याद में पेट्रीसिया ने अपने बेटे के साथ मिलकर “Sandeepha” नाम से एक रेस्टोरेंट open किया | तब से अब तक Sandeepha के चेन्नई में 14 आउटलेट्स है |
पेट्रीसिया कहती है “ मरीन मेरा बिज़नस स्कूल है |” पेट्रीसिया की पहले दिन की कमाई 50 पैसे थी जो आज लगभग Rs. 2,00,000 प्रतिदिन है | rediff.com से बात करते हुआ पेट्रीसिया बताती है, “ मैंने अपना बिज़नस सिर्फ 2 लोगों के साथ शुरू किया और आज मेरे रेस्टोरेंट्स 200 लोग काम करते है | पहले में साइकिल रिक्शा से सफ़र करती थी उसके बाद ऑटो और आज एरे पास मेरी अपनी कार है | 50 पैसे से शुरू होकर आज मेरा revenue 2 लाख प्रतिदिन तक पहुँच गया है |”
पेट्रीसिया के जीवन की यह कहानी बताती है कि अगर आपमें हिम्मत है तो कोई हर्डल आपको नहीं रोक सकता |