कहते है आवश्यकता अविष्कार की जननी होती है और इंसान अपनी जरूरतों में ही सीखता है , इसी कहावत को सच करती है हमारी आज की कहानी , हमारी इस कथा के महानायक है श्री महेश गुप्ता जी , जिन्होंने नींव रखी देश के सबसे भरोसेमंद Water Purifier Kent RO की .
पेशे से इंजिनियर और एक पेट्रोलियम कंपनी में काम करने वाले महेश गुप्ता का RO की फील्ड में आना महज एक इत्तिफाक ही कह सकते है , एक जब महेश गुप्ता जी के दोनों बच्चे बीमार हो गये उन्हें पानी की खराबी की वजह से पीलिया हो गयाइ , तो उन्होंने Water Purifier लगवाने की सोची लेकिन जब उन्होंने Market में उपलब्ध Water Purification Machine निरिक्षण किया तो उन्होंने पाया की ये सभी उपलब्ध मशीन पानी की अशुद्धियाँ निकलने में असमर्थ है .
और यही वो समय था जब Mahesh Gupta जी के मन में एक better water purifier बनाने का विचार आया और , उन्होंने विदेशों से कुछ पुर्जे आयत करके आपने लिए एक R.O. Water Filter बनाया जिसकी पानी की Quality बहुत बढ़िया थी , और यहीं से उनके मन में विचार आया की ये तो सबकी जरुरत है और यहीं से नींव डली देश के पहले ISI Certified R.O. Water Purifier की और भी बहुत कुछ जानने के लिए विडियो पर क्लिक करें
आपको हमारा यह आर्टिकल कैसे लगा आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में दे सकते है , हमारी हर नई पोस्ट की अपडेट पाने के
लिए हमे सब्सक्राइब करना न भूलें