क्या आपने कभी सोचा है कि वो क्या वजह है जिससे कुछ लोग अद्भुत कार्य करने में सक्षम हो जाते है? यह अद्भुत शक्ति है ‘ प्रेरणा’| जिस प्रकार आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है उसी प्रकार सफलता के लिए उचित प्रेरणा (Right Motivation) का होना अनिवार्य है | यदि आप अपने जीवन में प्राप्त किसी भी सफलता के विषय में सोचेगें तो पायंगे कि किसी व्यक्ति के शब्दों , कार्यो या घटना ने आपको अवश्य प्रेरित किया होगा | प्रेरणा पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों प्रकार की हो सकती है , इसलिए हमने उचित प्रेरणा की आवश्यकता बल दिया है |
अधिकांश समय सफलता व कठोर मेहनत की प्रंशसा प्रेरणा के महत्व को कम कर देती है ,परन्तु वास्तव में प्रेरणा ही व्यक्ति की असाधारण प्रतिभा को सामने लाती है | यह आवश्यक नही की आपको आपकी प्रेरणा किसी महान व्यक्ति अथवा जीते गए युद्ध से मिले , हमारे आस पास हुई कोई भी साधारण घटना या व्यक्ति भी प्रेरणादायक हो सकता है | जैसे कि हमारे देश के राष्ट्रपिता को अफ्रीका की रंगभेद नीति के विरुद्ध लड़ने कि प्रेरणा उन्हें ट्रेन के डिब्बे से फेकनें की घटना से प्राप्त हुई जिसने भारत में अंग्रेजों के विरूद्ध आज़ादी की लड़ाई की नीवं रखी |
हमें किस प्रकार की प्रेरणा की आवश्यकता है ?
हम हर समय प्रेरित रहते है ,चाहे वह हमारे हक़ में हो या हमारे खिलाफ , हम हर वक़्त किसी न किसी बात घटना या कुछ भी चीज़ से प्रेरित रहते है , या तो हम खुद को संवार रहे होते है ये नष्ट कर रहे होते है .प्रेरणा आपको आपकी वास्तविक क्षमता से परिचित कराती है व आपकी सेल्फ इम्प्रूवमेंट (self improvement) की यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देती है | प्रेरणा तो हमे मिलती ही रहती है , पर जरुरी है हमें क्या चुनना है
“एक जज के सामने के एक केस लाया गया जिसमे दो भाई थे एक जिनमे एक भाई चोर था जिसके खिलाफ वह केस था और दूसरा वह वकील जो उसका केस लड़ रहा था , जज ने चोर से जब पूछा की वह ऐसा क्यों करता है ,तो उसने कहा मेरे चोर बनने की वजह मेरे पिता है वो बचपन में हर रोज शराब पीकर हमें मरता था और गालियाँ देता था , और दूसरी तरफ जब उस वकील भाई से पूछा गया कि उसे वकील बनने की प्रेरणा कहा से मिली तो उसने कहा मुझे यह प्रेरणा अपने पिता से मिली , जब वो शराब पीकर हमें मारता था तो में हमेशा सोचता था की में इस व्यक्ति जैसा नहीं बनूंगा . “
मतलब स्पष्ट है एक ही किरदार से दो लोगो ने प्रेरणा ली पर एक ने उसे सकारात्मक रूप में इस्तेमाल किया और दुसरे ने नकारात्मक
कैसे प्राप्त करें सकारात्मक प्रेरणा :
जैसा की ऊपर लिखी कहानी से स्पष्ट है प्रेरणा के स्त्रोत हर तरफ है पर हमारे लिए क्या सही है हमें वह चुनना है ,जीवन के हर पड़ाव पर आपको बहुत सें Role Model मिल सकते है, आपको बस उन्हें ढूँढना है | और शायद आपकी अगली प्रेरणा आपके सहकर्मी या आपके घरेलू सहायक के रूप में आपको मिलें | लेकिन केवल किसी से प्रेरित होना ही काफी नही है, आपको स्वंय को उस स्तर पर ले कर जाना है जहाँ आप किसी को प्रेरित कर सकें | अगली बार जब भी किसी से मिले स्वंय से यह प्रश्न अवश्य पूछें कि उस व्यक्ति के किस गुण से आप आपको प्रेरणा मिल सकती है ? हो सकता है यही नयी प्रेरणा आपको किसी महान मार्ग की ओर प्रशस्त करें | आप सिर्फ वही अपनाएं जो आपको सूट करें