जिन्दगी में वैसे मुश्किलें कम थी जो भगवान् ने सोमवार बना दिया , सोमवार मतलब काम पर लौटने का दिन सोमवार को लेकर सबके दिमाग में बड़े अलग अलग विचार आते है हम ऑफिस से पके हुए लोगों के 10 चुनिन्दा विचार साँझा कर रहे है
-
मुझे इतना सुबह सुबह उठाना बिलकुल पसंद नहीं , मैं कोई मशीन नहीं हूँ जो 9 से 5 काम करूँ .
-
काश ! में कहीं पहाड़ों में रहता इस बकवास ट्रैफिक जाम से दूर , जाम से मेरे सर की नसें फटने को हो जाती है , ऐसे में कोई सामने आ जाये तो उसे फोड़ के रख दूंगा.
-
लो सोमवार आ गया और मैंने इस बार भी एक और वीकेंड ऐसे ही बर्बाद कर दिया
-
पता नहीं क्या हो रहा है उठा ही नहीं जा रहा एक मिनट के लिए झपकी लो और एक घंटा बीत जाता है . क्या मुसीबत है.
-
अब पांच और दिन यही रूटीन तब जाकर मेरा प्यारा सन्डे आएगा , लग जाओ बेटा काम पर!
-
दिल करता है बस सोते रहों और कोई उठने को न बोले.
-
तंग आ चूका हूँ इस जॉब से ,मुझे जॉब बदल लेनी चाहिए.
source : mensexp
-
में जितना काम करता हु उसके बदले मुझे जो सैलरी मिलती है वो बहुत कम है , ओह क्या करूँ
-
यार आज फिर जाते ही बॉस की सड़ी शक्ल देखनी होगी , बहुत दिमाग खाता है
-
मुझे सच में नहीं पता मैं यह जॉब क्यों कर रहा हूँ , कोई फ्यूचर नहीं मेरा
क्या होता है Monday Blues? – कैसे बचे इस समस्या से
मनुष्य का स्वाभाव है वो एक ही रूटीन से उब जाता है और इस तरह के विचारों को हम नेगेटिव नहीं कहेंगे बल्कि ये एक जैसी रूटीन में रहने से सबके दिमाग में आ ही जाते है , आप के मन में कोनसा विचार आता है वो जरुर लिखिए , अगर इसके अलावा आपके मन में कोई और भी विचार आता है तो कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें .