आपने अपना रिज्यूम जॉब साइट कब अपडेट किया था ? जानें कुछ जरुरी टिप्स

ज्यादातर लोग अपने रिज्यूम के प्रति जागरूक नहीं रहते क्योंकि , और अपना रिज्यूम जॉब साइट पर पोस्ट कर दिया और बस काम खत्म ,पर सिर्फ रिज्यूम को साइट पर अपडेट कर देने भर से आपका काम खत्म हो गया। और लोग अपने यूजर अकाउंट को तब तक लोगिन नहीं करके देखते जब तक या तो उनकी जॉब न चली जाये या फिर उनके साथ उनकी जॉब में कोई प्रॉब्लम न हो जाये।

आज के समय में अनिश्चितता ही सबसे बड़ी निश्चितता है। जॉब के ऑप्शन आपके हाथ में होने ही चाहिए।चाहे आप चेंज लेने के मूड में हो या नहीं। बल्कि जॉब मार्किट में एक्टिव रहने के लिए आपको अपना रिज्यूम थोड़े थोड़े इंटरवेल पर अपडेट करते रहना चाहिए। ऐसा करते रहने से आप करियर में किसी भी तरह के बदलाव के लिए तैयार रहते है।

क्यों जरुरी है समय समय पर रिज्यूम अपडेट करना :

  • अगर आप समय पर रिज्यूम अपडेट नहीं करते तो रिक्रूटर को आपकी मौजूदा कंपनी की जानकारी नहीं हो पायेगी जिससे कई बार अच्छा मौका गवां सकते है।
  • अगर रिज्यूम अपडेट नहीं है तो उसमे आपकी पुरानी सैलरी ही लिखी होगी , जिससे आपको कम सैलरी वाले जॉब ऑफर होंगे।
  • अगर आप बहुत दिन तक अपना रिज्यूम अपडेट नहीं करते तो , जॉब साइट्स अपनी सर्च में आपका रिज्यूम दिखाना बंद कर देती है , क्योंकि वो लोग सर्च करते वक़्त ,ऐसे कैंडिडेट को सर्च करते है , जिन कैंडिडेट ने अपना रिज्यूम पिछले 3 महीने में अपडेट किया हो।
  • अपने रिज्यूम में अपने कॉन्टेक्ट्स में घर का लैंडलाइन नंबर भी अपडेट करना चाहिए , आपकी कांटेक्ट डिटेल्स बिलकुल अपडेटेड होनी चाहिए , नही तो अपडेट करने का भी फायदा नहीं होगा।

ऐसे करें जॉब साइट्स पर अपने रिज्यूम को अपडेट :

  • आजकल ज्यादातर कंपनी इलैक्ट्रोनिक रिज्यूम मांगती है , और हार्ड कॉपी का चलन कम होता जा रहा है , क्योंकि ईमेल के जरिये रिज्यूम का मिन्टो में आदान प्रदान किया जा सकता है। इसलिए आपको चाहिए रिज्यूम में अपने स्किल को टाइटल में हाईलाइट करें। आपकी स्किल को दर्शाने वाले ज्यादा से ज्यादा की वर्ड इस्तेमाल कीजिये। इससे आप को आसानी से सर्च किया सकेगा।
  • आपका रिज्यूम बहुत आसानी से पढ़ा जा सकने वाला होना चाहिए , क्योंकि रिक्रूटर 6 से 8 सेकण्ड्स ही रिज्यूम को देखता है अगर उसमे उसे कुछ खास नजर आता है तभी वो आगे बढ़ता है , इसलिए आपको चाहिए की आपकी स्किल को दर्शाने वाले कीवर्ड रिज्यूम के पहले पैराग्राफ में होनी चाहिए।
  • आपके करियर में जब भी कुछ नया हो तो आप उसे अपने रिज्यूम में ऐड करते रहिये , रिज्यूम को बीच बीच में चेक करते रहे , जैसे उसका व्यू , आजकल साइट्स हमें एक सुविधा देती है , जिसमे हमें यह पता चल जाता है किस किस ने हमारे रिज्यूम को देखा। इससे हमें अपनी मार्किट वैल्यू मार्किट डिमांड का पता चलता है।
  • समय समय पर अगर आप अपना रिज्यूम चेक करते है तो आपका रिज्यूम हमेशा अपडेटेड बना रहेगा , अपने रिज्यूम का फॉर्मेट उसका लुक भी चेंज करते रहना चाहिए , रिज्यूम लेटेस्ट स्टाइल में बना होना चाहिए।

आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद आप समय पर अपने रिज्यूम को अपडेट करना नहीं भूलोगे

हमारा ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर दे

अपने मित्रों से इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें

ये भी पढ़े :   क्या आपका रिज्यूम मोबाइल फ्रेंडली है , कैसे चैक करें ?

                   कहीं आप भी अपने रिज्यूम में ये 7 गलतियाँ तो नहीं कर रहे , जो आपके रिज्यूम को बर्बाद कर सकती है।

1 thought on “आपने अपना रिज्यूम जॉब साइट कब अपडेट किया था ? जानें कुछ जरुरी टिप्स”

  1. Pingback: अगर आपको अच्छे जॉब ऑफर नहीं मिल रहे तो तुरंत बदल दें Job Search के ये तरीके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *