कम पूंजी से शुरू हो सकता है अगरबत्ती (Agarbatti) का उद्योग , होगी मोटी कमाई

भारत सरकार ने “मेक इन इंडिया” को प्रोमोट करने के लिए सभी बैंको को नये उद्योगों (business) के लिए आसानी से कर्ज देने के निर्देश दिए है  | आप भी इस अवसर का लाभ उठाकर एक ऐसे उद्योग को शुरू कर सकते है जो कम लागत में व  आसानी से लग सकता है और आपको आपके पैसे की return वैल्यू भी अच्छी दे | अगरबत्ती निर्माण (Agarbatti) ऐसा ही एक business है |

अगरबत्ती (Agarbatti)  का उपयोग न केवल धार्मिक अनुष्टानो में होता है बल्कि बहुत लोग इसे रूम फ्रेशनर की तरह भी यूज़ करते है |  अगर भारत के पारम्परिक उद्योगों की बात करें तो अगरबत्ती निर्माण उनमे से एक होगा |इस उद्योग को लगाने में आपको बहुत बड़ी रकम नहीं निवेश करनी होगी और साथ ये उद्योग आसानी से व कम जगह में शुरू हो सकता है | अगर आप छोटे स्तर पर शुरुआत करना चाहते है तो आप अपने घर से  भी इस बिज़नस को शुरू कर सकते है |

अगरबत्ती उद्योग में अवसर :

घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगरबत्ती (Agarbatti) के लिए एक भारी मांग है। भारत अगरबत्ती की प्राकृतिक, आकर्षक सुगंध की एक विस्तृत श्रृंखला निर्यात कर रहा है। भारत में 10,000 सूक्ष्म अगरबत्ती निर्माण इकाईयां है | भारत में अगरबत्ती निर्माण  इकाई स्थापित करने और अगरबत्ती के ब्रांड के विकास के लिए बहुत ही संभावित व्यापार है। आप मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन मार्किट  में उपलब्ध चैनलों के साथ जा सकते हैं या खुदरा दुकानों में अपने उत्पादों का प्रचार व बिक्री कर सकते हैं।

बिज़नस रजिस्ट्रेशन :

अगरबत्ती (Agarbatti)  के बिज़नस को शुरू करने से पहले ROC (Registrar of companies) में अपने बिज़नस का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है | इसके साथ ही लोकल अथॉरिटी से बिज़नस लाइसेंस पाने के लिए भी आवेदन कर दें | अपने बिज़नस के लिए पैन कार्ड व करंट अकाउंट भी खुलवा लें | इन सभी Formalities के बाद आपको अपना बिज़नस शुरू करने के लिए बैंक से आसानी से लोन मिल जायेगा और आपको कोई कानूनी अडचन का सामना भी नहीं करना पड़ेगा |

 

Image Credit: laxmimangalproducts

अगरबत्ती बनाने के लिए Raw material : 

अगरबत्ती बनाने के लिए चारकोल पाउडर, चिपचिपा पाउडर, नरगिस पाउडर, कच्चे बांस की छड़ें, पानी, तेल के विभिन्न किस्म के, खुशबूदार सार, फूल सार, चंदन तेल, पंखुड़ी, प्राकृतिक और रासायनिक खुशबूदार सामग्री गुलाब धूल, मोटे कागज, जिलेटिन कागज, कैंची, विभिन्न रंग का पाउडर इत्यादि की जरूरत होगी | इसके आलावा कार्ड बोर्ड बॉक्स की पैकिंग के लिए आवश्यकता होगी। आप किसी भी थोक दुकान से या विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं से कच्चा माल ले सकते है |

मसाला उद्योग में है अच्छी कमाई का अवसर , जानें कैसे शुरू करें मसाले की यूनिट

 अगरबत्ती बनाने की मशीन :

किसी भी अच्छे प्रोडक्ट की गुणवत्ता उसकी मशीनरी पर भी निर्भर करती है | अगरबत्ती (Agarbatti)निर्माण में मुख्यतः दो प्रकार की मशीन यूज़ होती है | पहली सेमी आटोमेटिक और दुसरी फुल आटोमेटिक | सेमी आटोमेटिक मशीन आसानी से 30 से 35 किलो प्रतिदिन का आउटपुट देती है और आटोमेटिक मशीन 60 से 65 किलो प्रतिदिन का | आप अपने बिज़नस की सुविधा अनुसार मशीन का चयन कर सकते है | सेमी आटोमेटिक मशीन की कीमत 90,000 से शुरू होती है और आटोमेटिक मशीन की कीमत 5 लाख से शुरू होती है |इसके अलावा Manual अगरबत्ती मेकिंग मशीन भी बाज़ार में उपलब्ध है | ये मशीन आपको कम कीमत पर मिल जायगी | इसे ऑपरेट करना भी आसान है |

1 thought on “कम पूंजी से शुरू हो सकता है अगरबत्ती (Agarbatti) का उद्योग , होगी मोटी कमाई”

  1. Pingback: मसाला उद्योग में है अच्छी कमाई का अवसर , जानें कैसे शुरू करें मसाले की यूनिट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *